भाजपा का पलटवार, क्रिश्चयन मिशेल का बचाव कर रही कांग्रेस

Edited By Yaspal,Updated: 30 Dec, 2018 08:21 PM

bjp deflected congress defending christian mitchell

भाजपा ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिये क्रिश्चन मिशेल का बचाव कर रही है। भगवा पार्टी ने यह भी पूछा कि वह (कांग्रेस) मामले की जांच से भयभीत क्यों...

नई दिल्लीः भाजपा ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिये क्रिश्चन मिशेल का बचाव कर रही है। भगवा पार्टी ने यह भी पूछा कि वह (कांग्रेस) मामले की जांच से भयभीत क्यों है। सत्तारूढ़ दल ने इस मुद्दे को कथित तौर पर राजनीतिक रंग देने को लेकर कांग्रेस की निंदा भी की और पूछा कि भ्रष्टाचार को लेकर जब कभी कोई विदेशी पकड़ा जाता है, तब गांधी-नेहरू परिवार के किसी सदस्य का नाम क्यों सामने आता है।

कांग्रेस जांच से क्यों डरी हुई है
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद से कांग्रेस घबराई हुई है और उसका डर जाहिर है। त्रिवेदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मिशेल को भारत लाए जाने के बाद से कांग्रेस परेशान और घबराई हुई है, जो उसके आज के संवाददाता सम्मेलन से जाहिर होता है।’’ उन्होंने पूछा कि कांग्रेस जांच से क्यों भयभीत है। विपक्षी पार्टी को कानून को अपना काम करने की इजाजत देनी चाहिए और मामले में भ्रष्टाचार की सच्चाई उजागर होनी चाहिए।

सीबीआई जांच का आदेश खुद यूपीए सरकार ने दिया
उन्होंने पूछा, ‘‘मैं एक मुनासिब सवाल पूछना चाहता हूं, पिछले 30-32 साल में जब कभी किसी विदेशी नागरिक का नाम भारत में भ्रष्टाचार के मामले में आया है, चाहे वह एंडरसन, ओतावियो क्वात्रोची, गुइडो हाश्के या क्रिश्चन मिशेल क्यों ना हो...वे गांधी परिवार के किसी सदस्य से क्यों जुड़े होते हैं।’’त्रिवेदी ने कहा कि सवाल यह है कि क्या अगस्ता वेस्टलैंड मामले में भ्रष्टाचार हुआ था। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच का आदेश खुद संप्रग सरकार ने दिया था।

कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को नजरअंदाज किया
अगस्ता वेस्टलैंड को काली सूची से हटाने और उसे नौसेना के लिए हेलीकॉप्टरों की निविदा में शामिल होने की इजाजत देने के कांग्रेस के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इन कंपनियों द्वारा बनाए जाने वाले वायुयानों की गुणवत्ता पर कोई सवाल नहीं उठता है बल्कि सौदों में भ्रष्टाचार पर सवाल है। त्रिवेदी ने बोफोर्स तोपों का उदाहरण देते हुए कहा कि वे अच्छी गुणवत्ता के निकले और इसका यह मतलब नहीं है उनकी खरीद में हुए समूचे भ्रष्टाचार को नजरअंदाज किया जा सकता है।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!