सीटों पर फंसा पेंच, JDU की दो टूक-BJP चाहे तो 2019 में अकेले लड़े चुनाव

Edited By Seema Sharma,Updated: 25 Jun, 2018 12:40 PM

bjp elect alone in 2019 jdu

भाजपा एक जहां 2019 में फिर से सत्ता में आने के लिए जद्दोजहद कर रही है वहीं धीरे-धीरे उसके सहयेगी दलों के बीच खींचतान सामने आ रही है। शिवसेना के बाद अब  नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड भी खुलकर भाजपा के विरोध में सामने आ गई है। बिहार में सीटों...

पटनाः भाजपा एक जहां 2019 में फिर से सत्ता में आने के लिए जद्दोजहद कर रही है वहीं धीरे-धीरे उसके सहयेगी दलों के बीच खींचतान सामने आ रही है। शिवसेना के बाद अब  नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड भी खुलकर भाजपा के विरोध में सामने आ गई है। बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच जेडीयू नेता संजय सिंह ने आज कहा कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में काफी अंतर है। भाजपा नीतीश कुमार के समर्थन के बिना इस बार आसानी से चुनाव नहीं जीत पाएगी। बता दें कि जेडीयू इस बार 25 सीटों की मांग कर रही है जबकि भाजपा 22 सीटों से कम पर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है। ऐसे में दोनों दलों के बीच सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है।
PunjabKesari
सीटों के फंसे पेंच के बीच जेडीयू नेताओं की बयानबाजी भी खुलकर सामने आने लगी है। जेडीयू पहले ही साफ कर चुकी है कि इस बार वे कमजोर नहीं पड़ने वाली है और अगर भाजपा को उनकी मांग स्वीकार नहीं है तो वह जेडीयू से गठबंधन खत्म करके अकेले ही सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़े। जिस तरह से भाजपा के सहयोगी दल उससे अलग हो रहे हैं ऐसे में उसके लिए 2019 की राह आसान न होगी।
PunjabKesari
हाल ही में शिवसेना ने भी अकेले ही चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। और कुछ दिन पूर्व भाजपा ने जम्मू-कश्मीर की पीडीपी से गठबंधन खत्म कर लिया है। महबूबा मुफ्ती सरकार गिरने के बाद जम्मू-कश्मीर में अब राज्यपाल शासन लागू है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!