अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा सरकार पर लगाया किसान आंदोलन को विफल करने का आरोप

Edited By Pardeep,Updated: 01 Feb, 2021 12:04 AM

bjp government is bent on thwarting the farmer movement adhir ranjan chowdhary

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को आरोप लगाया कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को दबाने के प्रयास में केन्द्र की भाजपा नीत सरकार ने उन जगहों पर इंटरनेट कनेक्शन काट दिए, जहां विरोध प्रदर्शन...

कोलकाताः लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को आरोप लगाया कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को दबाने के प्रयास में केन्द्र की भाजपा नीत सरकार ने उन जगहों पर इंटरनेट कनेक्शन काट दिए, जहां विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। केन्द्र सरकार ने सिंघू, गाजीपुर, टीकरी सीमा क्षेत्रों में जन सुरक्षा बनाए रखने के लिए 29 जनवरी की रात 11 बजे से 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया। 

चौधरी ने एक ट्वीट में कहा, "भाजपा सरकार किसान आंदोलन को विफल करने पर तुली हुई है। अब सरकार आंदोलन के स्थानों पर और उसके आसपास इंटरनेट कनेक्शन पर प्रतिबंध लगा रही है। भाजपा लोकतंत्र को नष्ट कर रही है।" उन्होंने कहा कि वह अन्नदाताओं पर इस तरह के अत्याचार का जोरदार विरोध करते हैं। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!