भाजपा सरकार का एजेंडा ‘केवल राजनीति' तक : ममता

Edited By shukdev,Updated: 11 Aug, 2019 06:09 PM

bjp government s agenda till  politics only  mamta

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का एजेंडा आर्थिक विकास से हटकर ‘केवल राजनीति'' तक सिमट गया है। लोगों से देश की ‘सही स्थिति'' से अवगत होने का आग्रह करते हुए उन्होंने...

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का एजेंडा आर्थिक विकास से हटकर ‘केवल राजनीति' तक सिमट गया है। लोगों से देश की ‘सही स्थिति' से अवगत होने का आग्रह करते हुए उन्होंने कई पीएसयू का निगमीकरण करने के लिए केंद्र सरकार के कदम की आलोचना की। बनर्जी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘जून 2019 में समाप्त अंतिम तिमाही में नई परियोजनाओं में निवेश 15 साल के सबसे निचले स्तर पर चला गया। जून 2019 तिमाही में घोषित नई परियोजनाएं मार्च 2019 तिमाही में घोषित परियोजनाओं की तुलना में 81 प्रतिशत कम है और एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में 87 प्रतिशत कम है।'

बनर्जी ने कहा,‘हर कोई यह देख सकता है और हमारा देश अभी कहां है, इस बारे में सही स्थिति से अवगत होना चाहिए। सरकार का एजेंडा अर्थव्यवस्था और विकास से हटकर राजनीति और केवल राजनीति तक सिमट गया है।' बनर्जी ने ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड, बीएसएनएल और भारतीय रेलवे सहित कई पीएसयू का निगमीकरण करने के लिए केंद्र सरकार के कथित कदम की भी आलोचना की । उन्होंने दावा किया, ‘इससे लाखों-लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे।' तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने ऑटोमोबाइल और चमड़ा सेक्टर में हाल में नौकरी जाने को दुखद बताया। उन्होंने कहा,‘रोजगार के ज्यादा अवसर सृजित करने के एजेंडे के साथ सरकार सत्ता में आई थी। अब हम देख रहे हैं कि जिनके पास रोजगार है, वे अपनी नौकरी गंवा रहे हैं।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!