भाजपा नेता ने राजीव गांधी से जुड़ा विवादित वीडियो किया Viral

Edited By vasudha,Updated: 12 Jul, 2018 02:41 PM

bjp leader made controversial video related to rajiv gandhi viral

ऑनलाइन वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्‍स' इन दिनों काफी चर्चाओं में है। कांग्रेस का आरोप है कि इस सीरीज में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का अपमान किया गया है। जिसे लेकर बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

नेशनल डेस्क: ऑनलाइन वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्‍स' इन दिनों काफी चर्चाओं में है। कांग्रेस का आरोप है कि इस सीरीज में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का अपमान किया गया है। जिसे लेकर बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है। वहीं इसी विवाद के बीच भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने शो के विवादित हिस्से को ट्विटर पर शेयर कर दिया जिसके बाद ये वायरल हो गया। 


अमित मालवीय ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें राजीव गांधी दिखाई दे रहे हैं। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोल रहे हैं कि कि मां मरी तो बेटा PM बन गया, बनते ही बोफोर्स का घोटाला किया, अपुन सोचा जब देश के PM (Rajiv Gandhi) का ही कोई ईमान नहीं तो अपुन सीधे रास्ते जा के क्या करेगा। 
PunjabKesari
बता दें कि कांग्रेस नेता राजीव सिन्हा का आरोप है कि इस वेब सीरीज में नवाजुद्दीन ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि इसमें न केवल राजीव गांधी के प्रति अभद्र टिप्‍पणी की गई है बल्कि उस दौर के तथ्‍यों को भी तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। पुलिस इस पर जांच कर रही है। 
PunjabKesari
दरअसल, Sacred Games विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित है। पूरी सीरीज को 1975 इमरजेंसी, नसबंदी, बोफोर्स स्कैम और शाह बानो केस जैसी कुछ घटनाओं के नेरेटिव के हिसाब से इस्तेमाल किया गया है। इसमें सैफ अली खान एक पुलिस अफसर सरताज सिंह का किरदार निभा रहे हैं और नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बदमाश गणेश गायतुंडे के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस वेब सीरीज को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने मिलकर निर्देशित किया है। इसमें सैफ और नवाज के अलावा राधिका आप्टे भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं।
PunjabKesari

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!