शाह के रोड़ शो पर हमले को लेकर उपराष्ट्रपति से मिले भाजपा नेता

Edited By Yaspal,Updated: 15 May, 2019 09:44 PM

bjp leader meets vice president over shah s road show

भारतीय जनता पार्टी के एक शिष्टमंडल ने आज यहां उप राष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की और उन्हें पाटर्ी अध्यक्ष तथा राज्यसभा सदस्य अमित शाह के पश्चिम बंगाल में रोड़ शो के दौरान हुई हिंसा की घटना से अवगत कराया...

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के एक शिष्टमंडल ने आज यहां उप राष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की और उन्हें पाटर्ी अध्यक्ष तथा राज्यसभा सदस्य अमित शाह के पश्चिम बंगाल में रोड़ शो के दौरान हुई हिंसा की घटना से अवगत कराया।

नायडू के आवास पर मिलने गये नेताओं में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल , महासचिव भूपेन्द्र यादव और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, जीवीएल नरसिम्हन तथा राकेश सिन्हा शामिल थे।

ज्ञापन में इन नेताओं ने राज्यसभा के सदस्य पर खुलेआम हमले पर चिंता जताते हुए इसे विशेषाधिकार का हनन करार दिया है। जावडेकर ने कहा कि राज्यसभा के सदस्यों की सुरक्षा सदन तथा सभापति की जिम्मेदारी है। ज्ञापन में इस घटना की रिपोटर् मांगने तथा उचित कारर्वाई की मांग की गयी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!