हिंदी को लेकर बोले भाजपा नेता, यह सिर्फ अन्य भाषा इससे ज्यादा कुछ नहीं

Edited By Yaspal,Updated: 11 Aug, 2020 07:04 PM

bjp leader said about hindi it is not just any other language

पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कुछ दिन पहले चेन्नई हवाईअड्डे पर द्रमुक सांसद कनिमोई के साथ हुई एक घटना को लेकर निराशा प्रकट करते हुए मंगलवार को कहा कि ‘हिंदी नहीं जानने से आप कम भारतीय नहीं हो जाएंगे।'' भाजपा नेता एवं कर्नाटक के पूर्व...

बेंगलुरूः पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कुछ दिन पहले चेन्नई हवाईअड्डे पर द्रमुक सांसद कनिमोई के साथ हुई एक घटना को लेकर निराशा प्रकट करते हुए मंगलवार को कहा कि ‘हिंदी नहीं जानने से आप कम भारतीय नहीं हो जाएंगे।' भाजपा नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि हिंदी सिर्फ एक अन्य भारतीय भाषा है तथा इससे ज्यादा कुछ और नहीं है। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल कृष्णा ने कहा, ‘‘हिंदी को राष्ट्रवाद से नहीं जोड़िए।''

उल्लेखनीय है कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद कनिमोई ने रविवार को आरोप लगाया था कि चेन्नई हवाईअड्डे पर जब वह हिंदी में नहीं बोल सकी, तब सीआईएसएफ की एक अधिकारी ने उनसे पूछा कि ‘‘क्या वह भारतीय हैं।''

कनिमोई ने ट्विटर पर कहा था, ‘‘ आज (रविवार को) हवाई अड्डे पर जब मैंने सीआईएसएफ की एक अधिकारी से कहा कि वह मुझसे तमिल या अंग्रेजी में बात करें क्योंकि मैं हिंदी नहीं जानती, तब उन्होंने मुझसे पूछा कि ‘क्या मैं भारतीय हूं'। कृष्णा ने कहा कि हवाईअड्डे पर कनिमोई के साथ जिस तरह का बर्ताव हुआ, उससे उन्हें निराशा हुई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!