दक्षिण कोरिया में पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों से भिड़ गईं भाजपा नेता शाजिया इल्मी, देखें वीडियो

Edited By Yaspal,Updated: 18 Aug, 2019 06:28 PM

bjp leader shazia ilmi clashed with pakistani protesters in south korea

भारतीय जनता पार्टी की नेता शाजिया इल्मी दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार को प्रदर्शनकारी पाकिस्तानियों से भिड़ गईं। पाक प्रदर्शनकारी भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे

इंटरनेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी की नेता शाजिया इल्मी दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार को प्रदर्शनकारी पाकिस्तानियों से भिड़ गईं। पाक प्रदर्शनकारी भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। समाचार एजेंसी एएनआई ने इस घटना का तीन मिनट लंबा वीडियो भी जारी किया है।
PunjabKesari
वीडियो में नजर आ रहा है कि नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों को देखकर शाजिया इल्मी अपने साथियों के साथ टैक्सी से उतरीं और भीड़ से जा भिड़ीं। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों के अधिक उग्र होने पर स्थानीय पुलिस को दखल देना पड़ा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से उलझी इल्मी और उनके अन्य साथियों को वहां से हटाया।

शाजिया इल्मी के अनुसार वह और दो अन्य नेता सियोल में आयोजित यूनाइटेड पीस फेडरेशन कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने गए हुए हैं। कॉन्फ्रेंस के बाद वह भारतीय राजदूत से मिलने दूतावास गई थीं। दूतावास से वापस होटल लौटने के दौरान रास्ते में पाकिस्तानी प्रदर्शन कर रहे थे।

इल्मी ने कहा कि पाकिस्तानी झंडे लेकर भारत और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करती भीड़ हमें देख रही थी। हमें लगा कि उन्हें अपने देश, अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनादर न करने के लिए कहना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हम उन्हें यह बता रहे थे कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया जाना भारत का आंतरिक मामला है। इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!