भाजपा नेताओं ने चीनी दूतावास के बाहर लगाए पोस्टर, लिखा- बधाई हो ताइवान

Edited By vasudha,Updated: 10 Oct, 2020 10:33 AM

bjp leaders put up posters outside the chinese embassy

ड्रैगन की नाक में दम करने वाला छोटा से देश ताइवान आज अपना राष्ट्रीय दिवस मना रहा है। ऐसे में  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चीनी दूतावास के बाहर कुछ पोस्टर चिपका दिए गए। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा द्वारा चिपकाए गए इन पोस्टरों पर...

नेशनल डेस्क: ड्रैगन की नाक में दम करने वाला छोटा से देश ताइवान आज अपना राष्ट्रीय दिवस मना रहा है। ऐसे में  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चीनी दूतावास के बाहर कुछ पोस्टर चिपका दिए गए। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा द्वारा चिपकाए गए इन पोस्टरों पर अंग्रेजी में लिखा था ताइवाऩ हैप्पी नेशनल डे 10 अक्टूबर। 

PunjabKesari

बग्गा ने को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इन पोस्टरों की तस्वीरें भी शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है। बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा और दूसरे नेताओं ने भी इस ट्वीट को रिट्वीट किया। ये पोस्टर लाल की जगह भगवा रंग के हैं। बीती रात को इन पोस्टर को चीनी दूतावास के बाहर लगा देखा गया और नीचे तेजिंद्रपाल बग्गा का नाम लिखा हुआ था। 

PunjabKesari

बता दें कि चीन ताइवान को अपना अभिन्न हिस्सा मानता है और भारतीय मीडिया को नसीहत देता रहा है कि ताइवान को अलग देश न पुकारे। दरअसल ताइवान और चीन के बीच हाल के दिनों में तनाव अपने चरम पर चल रहा है। ताइवान को खुद की जागीर समझने वाला चीन परेशान है कि उसकी हिदायत के बावजूद ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन अमेरिका से मोलजोल क्यों बढ़ा रही हैं? अब चीन को ये खटकने लगा है कि ताइवान उसके हाथ से निकल रहा है। 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!