बीजेपी विधायक ने प्रोटेम स्पीकर के सामने शपथ लेने से किया इंकार

Edited By Yaspal,Updated: 07 Jan, 2019 07:02 PM

bjp legislator refuses to take oath in front of protem speaker

तेलंगाना विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष नामित किये गये एआईएमआईएम के मुमताज अहमद खान के हाथों सदन की सदस्यता की शपथ लेने से इनकार करने वाले भाजपा के विधायक टी. राजा सिंह ने सोमवार को कहा कि जब नियमित

हैदराबादः तेलंगाना विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष नामित किये गये एआईएमआईएम के मुमताज अहमद खान के हाथों सदन की सदस्यता की शपथ लेने से इनकार करने वाले भाजपा के विधायक टी. राजा सिंह ने सोमवार को कहा कि जब नियमित अध्यक्ष नयी विधानसभा का कामकाज संभाल लेंगे तब ही वह शपथ ग्रहण करेंगे। सिंह ने कहा था कि वह खान की उपस्थिति में शपथ नहीं लेंगे क्योंकि ‘‘वह हिंदुओं के खिलाफ बोलते हैं।’’

नियमित अक्ष्यक्ष के सामने लूंगा शपथ
नवनिर्वाचित विधानसभा का पहला सत्र 17 जनवरी से 20 जनवरी तक चलेगा। 16 जनवरी को खान राजभवन में विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष की शपथ लेंगे। राजा सिंह ने कहा, ‘‘नियमित अध्यक्ष नियुक्त हो जाने के बाद मैं उनके चैम्बर में जाऊंगा और शपथ लूंगा। लेकिन उन दिनों नहीं (जब अहमद खान अस्थायी अध्यक्ष होंगे।)’’

एक वीडियो संदेश में गोशामहल के विधायक सिंह ने मांग की थी कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन के वरिष्ठ नेता खान को अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त करने के फैसले की समीक्षा करें। विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक ने कहा था कि वह खान की उपस्थिति में शपथ नहीं लेना चाहते हैं क्योंकि एआईएमआईएम हिंदुओं के खिलाफ बोलती है और उसके नेता वंदे मातरम नहीं गाते एवं भारत माता की जय नहीं बोलते। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!