भाजपा विधायक ने विश्वास नगर में मोहल्ला क्लीनिक नहीं खोलने दिया: केजरीवाल

Edited By Pardeep,Updated: 03 Feb, 2020 12:32 AM

bjp mla not allowed to open mohalla clinic in vishwas nagar kejriwal

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को विश्वास नगर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक पर इस विधानसभा क्षेत्र में मोहल्ला क्लीनिक नहीं खोलने देने का आरोप लगाया।केजरीवाल ने कहा कि पूरी...

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को विश्वास नगर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक पर इस विधानसभा क्षेत्र में मोहल्ला क्लीनिक नहीं खोलने देने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली ने अरविंद केजरीवाल को वोट दिया लेकिन विश्वास नगर के लोगों ने भाजपा के ओपी शर्मा को वोट दे दिया। पूरी दिल्ली में विकास हो रहा है लेकिन विश्वास नगर का विकास रुक गया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कहा कि विश्वास नगर के लोग भी हमारे हैं। मैं इनका भी बेटा हूं। यहां भी मोहल्ला क्लीनिक बनने दो, लेकिन ओपी शर्मा ने बनने नहीं दिया। उन्होंने सारा विकास रोक दिया। उन्हें लगता था कि मोहल्ला क्लीनिक बन गया तो केजरीवाल की वाहवाही हो जाएगी।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले दिल्ली में सिफर् आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस तीन ही पाटिर्यां थी। इस बार देश की सारी पार्टियां दिल्ली में आ गई हैं और सभी ने उन्हें हराने के लिए गठबंधन कर लिया है। इस बार भाजपा ने भी अपने सारे धुरंधर बुला लिए हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!