BJP MLA ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा- ज्यादा बोलूंगा तो लग जाएगा देशद्रोह का केस

Edited By Yaspal,Updated: 17 May, 2021 08:05 PM

bjp mla says if i say more treason case will be taken

सीतापुर के एक भाजपा विधायक ने राज्य में कोविड-19 के कारण उपजे हालात से निपटने के तौर तरीकों पर असंतोष जताते हुए आशंका व्यक्त की है कि ऐसा करने पर उन पर राजद्रोह का आरोप लगाया जा सकता है। सीतापुर से भारतीय जनता पार्टी के

नेशनल डेस्कः सीतापुर के एक भाजपा विधायक ने राज्य में कोविड-19 के कारण उपजे हालात से निपटने के तौर तरीकों पर असंतोष जताते हुए आशंका व्यक्त की है कि ऐसा करने पर उन पर राजद्रोह का आरोप लगाया जा सकता है। सीतापुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राकेश राठौर एक कथित वीडियो में कहते सुने जा रहे है कि उप्र सरकार अपने विधायको की बात भी नही सुन रही है।

वायरल वीडियों विधायक व्यंगात्मक लहजे में कहते है कि ''सब बहुत अच्छा चल रहा है, हम तो यहीं कहेंगे, इससे बेहतर कुछ हो ही नही सकता । हम सरकार तो है नहीं, हम यह जरूर बता सकते है,जो सरकार कह रही है वह ही ठीक मानो। विधायकों की हैसियत क्या है ? हम ज्यादा बोलेंगे तो देश द्रोह, राष्ट्र द्रोह हम पर भी तो लगेगा। क्या आपको लगता है कि विधायक अपनी बात कह सकते है सरकार से ।'' विधायक शुक्रवार 14 मई को स्थानीय पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

स्थानीय पत्रकार विधायक से बढते कोरोना मामलों के मददेनजर सीतापुर ट्रामा सेंटर के खुलने के बारे में बात करने गये थे। उनसे जब बढ.ते कोरोना मामलों और अप्रभावी तालाबंदी :लाकडाउन: के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सब बहुत अच्छा चल रहा है इससे बेहतर कुछ हो ही नही सकता। 

विधायक से पूछा गया कि जिले में ट्रामा सेंटर 2016 में बनकर तैयार हो गया था लेकिन अभी तक इसमें कामकाज शुरू नही हुआ। अगर यह बन जाता तो कोरोना मरीजों को गहन चिकित्सा कक्ष :आईसीयू: की सुविधा यहीं मिल जाती। इस पर विधायक राठौर ने कहा कि ''क्या आपको लगता है कि विधायक अपनी बात कह सकते है सरकार से।''

नौ मई को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र बरेली की स्थिति को लेकर शिकायत की थी और कहा था कि अधिकारी फोन नहीं उठाते और जिले के अस्पतालों से रोगियों को वापस भेज दिया जा रहा है। उन्होंने इस पत्र में बरेली में आॉक्सीजन सिलेंडरों कमी तथा दवाओं की ऊंची कीमत को भी लेकर शिकायत की थी।

एक दिन बाद ही फिरोजाबाद से जसराना के भाजपा विधायक रामगोपाल लोधी ने दावा किया था कि उनकी कोरोना से ग्रस्त पत्नी को आगरा के एक अस्तपाल में तीन घंटे तक भर्ती नहीं किया गया। इस संबंध में उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपनी शिकायत बयां की थी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!