BJP ने राजस्थान में चौदह सांसदों पर फिर दांव खेला

Edited By Anil dev,Updated: 22 Mar, 2019 05:48 PM

bjp rajasthan lok sabha elections arjun ram meghwal

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी सत्रहवीं लोकसभा चुनाव में चार केन्द्रीय मंत्रियों सहित मौजूदा चौदह सांसदों पर फिर दांव खेला है।   भाजपा ने चुनाव के लिए गुरुवार को राजस्थान में पच्चीस सीटों में से सोलह पर अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर...

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी सत्रहवीं लोकसभा चुनाव में चार केन्द्रीय मंत्रियों सहित मौजूदा चौदह सांसदों पर फिर दांव खेला है।   भाजपा ने चुनाव के लिए गुरुवार को राजस्थान में पच्चीस सीटों में से सोलह पर अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी, जिसमें चार केन्द्रीय मंत्रियों सहित चौदह सांसदों तथा दो विधायकों को चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी ने केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अुर्जन राम मेघवाल को बीकानेर, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह को जोधपुर, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को जयपुर ग्रामीण एवं केन्द्रीय विधि राज्य मंत्री पी पी चौधरी को पाली संसदीय क्षेत्र से एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाकर भरोसा जताया है। 

सूची में जिन सांसदों पर फिर भरोसा जताया है उनमें झालावाड़ संसदीय क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह, जयपुर से रामचरण बोहरा, श्रीगंगानगर से निहालचंद, सीकर से सुमेधानंद सरस्वती,  टोंक-सवाईमाधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जालोर से देवजी एम पटेल, उदयपुर से अर्जुनलाल मीणा, चित्तौडग़ढ़ से सी पी जोशी, भीलवाड़ा से सुभाष चंद्र, कोटा से ओम बिड़ला शामिल है जबकि झुंझनूं से मौजूदा सांसद संतोष अहलावत को फिर से उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। पहली सूची में भाजपा के दो विधायकों पर भी भरोसा जताया गया हैं जिनमें झुंझुनूं से अहलावत का टिकट काटकर मंडावा से विधायक नरेन्द्र कुमार खींचड़ को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि अजमेर से विधायक भागीरथ चौधरी पर दांव खेला है। 

पहली सूची में बनाये गए उम्मीदवारों में निहालचंद गंगानगर से वर्ष 1996, 1999, 2004 एवं 2014 में सांसद बने और पांचवीं बार सांसद बनने के लिए चुनाव मैदान में उतरे है। इसी तरह दुष्यंत सिंह को झालावाड़ से चौथी बार चुनाव मैदान में उतारा गया है। सिंह वर्ष 2004 से पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव तक लगातार तीन बार सांसद चुने गए। अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वह इससे पहले हुए दोनों लोकसभा चुनाव बीकानेर से जीते। इसी तरह पटेल जालोर से तीसरी बार सांसद बनने के लिए चुनाव मैदान में उतरे है। उन्होंने वर्ष 2009 एवं 2014 में जालोर से चुनाव जीता। भाजपा के अभी राजसमंद, बांसवाड़ा, बाड़मेर-जैसलमेर, नागौर, दौसा, करौली-धौलपुर, भरतपुर, अलवर तथा चूरू संसदीय क्षेत्र में उम्मीदवारों की घोषणा होना शेष है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!