भाजपा ने जारी की उत्तर प्रदेश सहित सात राज्यों के 24 उम्मीदवारों की सूची

Edited By shukdev,Updated: 06 Apr, 2019 05:07 PM

bjp releases list of 24 candidates for lok sabha elections

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को 24 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की जिसमें हरियाणा से आठ उम्मीदवार शामिल हैं। इसके साथ ही भाजपा 407 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। हरियाण में भाजपा ने अंबाला सीट से रतन लाल कटारिया, कुरूक्षेत्र से...

नई दिल्ली : भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को 24 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की जिसमें हरियाणा से आठ उम्मीदवार शामिल हैं। इसके साथ ही भाजपा 407 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। हरियाण में भाजपा ने अंबाला सीट से रतन लाल कटारिया, कुरूक्षेत्र से नायब सिंह सौनी, सिरसा से सुनीता दुग्गल, करनाल सीट से संजय भाटिया, सोनीपत से रमेश चंद्र कौशिक, भवानी महेन्द्र गढ़ से धर्मवीर सिंह, गुडग़ांव से राव इंद्रजीत सिंह, फरीदाबाद सीट से कृष्णपाल गुर्जर को टिकट दिया है ।

BJP releases list of 24 candidates for #LokSabhaElections2019, 2 candidates for Odisha Legislative Assembly Elections & 2 candidates for by-election to the Legislative Assembly for Chhindwara (Madhya Pradesh) & Nighasan (Uttar Pradesh). pic.twitter.com/tpn1DeNLJ2

— ANI (@ANI) April 6, 2019

मध्यप्रदेश के छिंदवाडा से नत्थन शाह, ग्वालियर से विजय सेवालकार, देवास से महेन्द्र सोलंकी को टिकट दिया है । उत्तर प्रदेश में झांसी से अनुराग शर्मा, बांदा से आर के पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है । राजस्थान के राजसमंद से दीया कुमारी को टिकट दिया गया है ।   लोकसभा के लिए सात चरणों में 11 अप्रैल से चुनाव होने जा रहे हैं और यह 19 मई तक चलेगा। मतों की गिनती 23 मई को होगी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!