राहुल का बीजेपी-RSS पर हमला, कहा- भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप का नियंत्रण करती हैं

Edited By Yaspal,Updated: 16 Aug, 2020 08:08 PM

bjp rss controls facebook and whatsapp in india rahul gandhi

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार और आरएसएस पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने एक खबर पोस्ट कर कहा कि भाजपा-RSS भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप का नियंत्रण करती हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा-RSS भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप का...

नई दिल्लीः पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार और आरएसएस पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने एक खबर पोस्ट कर कहा कि भाजपा-RSS भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप का नियंत्रण करती हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा-RSS भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप का नियंत्रण करती हैं। इस माध्यम से ये झूठी खबरें व नफ़रत फैलाकर वोटरों को फुसलाते हैं। आख़िरकार, अमेरिकी मीडिया ने फेसबुक का सच सामने लाया है।


इससे पहले कांग्रेस ने अमेरिका के प्रसिद्ध समाचार पत्र में छपे एक लेख का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए रविवार को आरोप लगाया कि वह फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर देश में घृणा और नफरत फैलाकर अपने राजनीतिक एजेंडे पर काम कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने यहां विशेष संवाददाता सम्मेलन में इसे गंभीर स्थिति करार दिया और कहा कि मामले की जांच कर देश को तोड़ने की साजिश करने वाले फेसबुक के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कारर्वाई की जानी चाहिए।
PunjabKesari
कांग्रेस नेता ने कहा कि लेख के अनुसार इस अपराध में फेसबुक के भारतीय अधिकारी शामिल हैं और उनकी पहचान कर उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल ने अपने पहले पेज पर छपे इस लेख में कहा है कि भाजपा सोशल मीडिया का अपने हित में बखूबी इस्तेमाल कर देश में घृणा तथा नफरत का माहौल पैदा कर राजनीतिक लाभ अर्जित कर रही है।
PunjabKesari
अखबार ने कहा कि चार अधिकारियों के इसमें शामिल होने की फेसबुक वाच टीम ने पहचान उनको हटाने की सिफारिश की तो फेसबुक के भारतीय शीर्ष अधिकारी ने यह कहते हुए उन्हें हटाने से इनकार कर दिया कि इससे कंपनी का काम प्रभावित होगा। उन्होंने सवाल किया कि फेसबुक और व्हाट्सएप से जुडे इन अधिकारियों ने किस मकसद से नफरत और घृणा का माहौल फैलाने बढ़ाने तथा दंगे भड़काने में मदद कर भाजपा को चुनाव में फायदा पहुंचाने का काम किया है। इसका खुलासा होना चाहिए कि फेसबुक के इन अधिकारियों के भाजपा से क्या रिश्ते हैं।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!