स्टरलाइट हिंसा मामले पर बोली भाजपा- राहुल का सामान्य ज्ञान दुरुस्त

Edited By vasudha,Updated: 23 May, 2018 06:42 PM

bjp says rahul general knowledge is week

भारतीय जनता पार्टी ने स्टरलाइट हिंसा मामले को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जोडऩे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामान्य ज्ञान पर आज सवाल खड़े किए। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में नियमित प्रेस ब्रीफिंग में व्यंग्यात्मक लहजे...

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी ने स्टरलाइट हिंसा मामले को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जोडऩे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामान्य ज्ञान पर आज सवाल खड़े किए। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में नियमित प्रेस ब्रीफिंग में व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि राहुल मन में आरएसएस के प्रति इतना आक्रांत रहते हैं कि एक दिन वह यह भी कह सकते हैं कि संघ ने ही उन्हें कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बिठाया है। 

राहुल ने हर चीज के लिए RSS को ठहराया जिम्मेदार 
पात्रा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष हर चीज के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराते हैं। उनका सामान्य ज्ञान तो देखिए कि वह तनावपूर्ण और दुखद स्थिति में भी राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि  राहुल ने तूतिकोरिन की हिंसा के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन उन्हें इतना सामान्य ज्ञान नहीं है कि संघीय ढांचे में कानून एवं व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है। उन्होंने कहा कि राहुल जी, आपने कई बार गलतियां की हैं। आज भारी मन से मैं देश की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष को कहना चाहता हूं कि हम आपको कक्षा-छह की नागरिक शास्त्र की किताब भेंट करेंगे ताकि आप लोकतंत्र, संविधान एवं संघीय ढांचे की जानकारी हासिल कर सकें।

करोड़ों लूटकर कांग्रेस मनाएगी विश्वासघात दिवस 
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया है कि तूतिकोरिन में लोगों की हत्या इसलिए हो रही है, क्योंकि उन्होंने आरएसएस की विचारधारा मानने से इन्कार कर दिया है। मोदी सरकार के चार साल के शासन को विश्वासघात कहने पर भी भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया। पात्रा ने कहा कि वर्ष 2004 से 2014 तक 12-14 लाख करोड़ रुपये लूटकर अब कांग्रेस विश्वासघात दिवस मनाएगी। उन्होने कहा कि आजादी के बाद भी 18,000 गांवों में बिजली नहीं पहुंची थी, 50 प्रतिशत लोगों के बैंक में खाते नहीं थे और अब कांग्रेस विश्वासघात दिवस मनाएगी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!