केजरीवाल का बीजेपी पर आरोप,कहा- दिल्ली में वैश्य समुदाय के 50 फीसदी वोटरों के नाम कटवाए

Edited By Pardeep,Updated: 08 Dec, 2018 11:04 PM

bjp to cut names of 50 percent voters in vaishya community in delhi kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी दिल्ली में वैश्य समुदाय के 50 प्रतिशत मतदाताओं के नाम कटवा दिए हैं। केजरीवाल ने एक ट्वीट कर...

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी दिल्ली में वैश्य समुदाय के 50 प्रतिशत मतदाताओं के नाम कटवा दिए हैं। 

केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा‘‘ भाजपा ने आखिर 50 प्रतिशत बनिया मतदाताओं के नाम क्यों कटवाए हैं।’’ उन्होंने केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया की है जिसमें कहा गया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री बनिया समुदाय के नाम पर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।’’ 
PunjabKesari
गोयल ने अपने ट्वीट में कहा था ‘‘ दिल्ली के बनिया समुदाय के लोग केजरीवाल और उनकी पार्टी से नाराज हैं क्योंकि वह उन्हें बेवकूफ समझते हैं।’’ गोयल के इसी ट्वीट पर प्रतिक्रिया करते हुए केजरीवाल ने उनसे पूछा है ‘‘ वह इस बात का जवाब दे कि आखिर राजधानी के आठ लाख बनिया मतदाताओं में से चार लाख मतदाताओं के नाम क्यों काटे गए हैं।’’ 

केजरीवाल ने कहा‘‘ भाजपा की नोटबंदी और जीएसटी जैसी नीतियों की वजह से राजधानी के कारोबारियों का काम ठप हो गया है और यही कारण है कि इस बार बनिया समुदाय भाजपा के साथ नहीं है। लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि आप मतदाता सूची से उनके नाम ही कटवा देंगें। क्या आप इस तरह की नीति अपना कर चुनाव जीत जाएंगें।’’ 

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!