चुनाव से पहले 200 करोड़ रुपए का चंदा इकट्ठा करेगी भाजपा, बनाया यह प्लान

Edited By Yaspal,Updated: 23 May, 2022 09:48 PM

bjp will collect rs 200 crore donation before the election made this plan

भाजपा की गुजरात इकाई ने खुद को वित्तीय रूप से मजबूती देने के मद्देनजर राज्य में इस साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से 200 करोड़ रुपये एकत्र करने की योजना बनायी है। एक पार्टी पदाधिकारी ने सोमवार को यह...

नेशनल डेस्कः भाजपा की गुजरात इकाई ने खुद को वित्तीय रूप से मजबूती देने के मद्देनजर राज्य में इस साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से 200 करोड़ रुपये एकत्र करने की योजना बनायी है। एक पार्टी पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। भाजपा प्रदेश महासचिव रजनी पटेल ने कहा कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पार्टी केवल बैंक चेक के जरिये ही चंदा स्वीकार करेगी।

गांधीनगर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल की अध्यक्षता में हुई पार्टी की कार्यकारी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद पटेल ने कहा, '' बैठक के दौरान पाटिल जी ने प्रस्ताव किया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ता चंदा एकत्र करने के काम में सक्रिय योगदान दें। इसके बाद, फैसला किया गया कि पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से चंदा एकत्र किया जाएगा। हमारे कार्यकर्ता लोगों से मिलेंगे और उनसे पार्टी के लिए चंदा देने का आग्रह करेंगे।''

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!