सरकार BJP ही बनाएगी, 145 के आंकड़े के साथ जाएंगे गर्वनर के पास: नारायण राणे

Edited By shukdev,Updated: 12 Nov, 2019 11:48 PM

bjp will form government go to governor with 145 figures narayan rane

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद राजनीति और तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी  की ओर से अब नारायण राणे ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार हम ही बनाएंगे। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार बनाने के लिए मैं...

मुंबई: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद राजनीति और तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी  की ओर से अब नारायण राणे ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार हम ही बनाएंगे। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार बनाने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगा। सरकार बनाने के लिए जो करना होगा वो करेंगे। राणे ने कहा है कि जिसको, जिसके साथ जाना हो जाए लेकिन बीजेपी 145 विधायकों के समर्थन के साथ राज्यपाल के पास जाएगी। हालांकि बीजेपी नेता सुधीर मुगंटीवार ने राणे के बयान को उनकी निजी राय करार दिया है। 

PunjabKesari
राणे ने मंगलवार को कहा, 'महाराष्ट्र में भाजपा ही सरकार बनाएगी। भाजपा सरकार के लिए हम प्रयासरत हैं। सरकार बनाने के लिए जो करना होगा, करेंगे। फिलहाल मेरा यह कर्तव्य है कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए काम करूं। सत्ता स्थापना के लिए 145 का आंकड़ा लेकर ही राज्यपाल के पास जाएंगे।' पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी राज्य में स्थिर सरकार बनने की उम्मीद जताई है। 

PunjabKesari
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ 36 का आंकड़ा रखने वाले राणे ने कहा, 'भाजपा के किसी विधायक को खतरा नहीं है। शिवसेना ने ही अपने विधायकों को बंद करके रखा है। शिवसेना ने ही साम, दाम, दंड, भेद सिखाया है। शिवसेना को बेवकूफ बनाया जा रहा है। मुझे लगता नहीं है कि शिवसेना, एनसीपी-कांग्रेस के साथ जाएगी। मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है, वो काम पूरा होने का बाद पता चल जाएगा।' 

PunjabKesari
हालांकि भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने नारायण राणे के बयान को उनकी व्यक्तिगत राय बताया। मुनगंटीवार ने स्पष्ट किया कि सरकार के गठन की जिम्मेदारी दिए जाने के संबंध में नारायण राणे का बयान उनकी व्यक्तिगत राय है। मुगंटीवार ने पार्टी की कोर समिति की बैठक के बाद कहा, 'राष्ट्रपति शासन की उम्मीद हमने नहीं की थी। हमारी यह पूरी कोशिश रहेगी कि जनादेश को पूरा सम्मान मिले। हम राज्य में स्थिर सरकार बनाने की कोशिश करेंगे। हम राज्य के लोगों के साथ ही खड़े रहेंगे।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!