पश्चिम बंगाल में BJP 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी, 3 मई को बनेगा हमारा सीएम : तेजस्वी सूर्या

Edited By Yaspal,Updated: 04 Mar, 2021 06:21 PM

bjp will win more than 200 seats in west bengal our cm to be formed on may 3

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल के चुनाव नतीजे घोषित होने के अगले दिन 3 मई को राज्य को भाजपा का पहला मुख्यमंत्री मिलेगा। बेंगलुरु से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पार्टी 294 सीटों वाली...

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल के चुनाव नतीजे घोषित होने के अगले दिन 3 मई को राज्य को भाजपा का पहला मुख्यमंत्री मिलेगा। बेंगलुरु से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पार्टी 294 सीटों वाली विधानसभा में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी। बंगाल विधानसभा चुनाव 27 मार्च से शुरू होकर आठ चरणों में 29 अप्रैल तक चलेगा।

सूर्या ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी के गिने-चुने दिन ही बाकी हैं, क्योंकि 3 मई को राज्य को भाजपा का पहला मुख्यमंत्री मिलेगा। सूर्या ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने बंगाल में कम्युनिस्टों की विरासत को ही आगे बढ़ाया है लेकिन भाजपा का मुख्यमंत्री बनने के बाद बंगाल में कोई खूनखराबा या हत्या की राजनीति नहीं होगी।

बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी दावा किया कि हमने 200 सीटें जीतने के उद्देश्य से 5 साल पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी, जब ममता बनर्जी भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई थीं। घोष ने कहा कि निश्चित तौर पर हम 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। हमने कोई आनन-फानन में तैयारी नहीं की है। घोष ने कहा कि हम चरणबद्ध तरीके से चुनाव में आगे बढ़ेंगे। हमने लोकसभा चुनाव के नतीजे देखे हैं, लेकिन 2019 में हमने उनको हॉफ किया था और 21 में साफ कर देंगे।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में हो रहा है, यह 27 मार्च से 29 अप्रैल तक चलेगा। चुनाव आयोग ने कहा था कि राजनीतिक हिंसा की आशंका को देखते हुए चुनाव को इतना लंबा रखा गया है। ममता बनर्जी ने आऱोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर चुनाव को इतना लंबा रखा गया है, क्योंकि वो बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!