जब स्पीकर के आसन पर जा बैठा भाजपा कार्यकर्ता, तस्वीरें हुई Viral

Edited By vasudha,Updated: 01 Apr, 2018 06:33 PM

bjp workers sitting on the speaker seat

आज कल युवाओं के बीच सेल्फी लेने का क्रेज बढ़ता ही जा रही है। अपने इस शौंक के चलते लोग कई बार लोअपनी जान तक की बाजी लगा देते हैं। ऐसा ही नजारा गुजरात विधानसभा में देखने को मिला जहां सेल्फी लेने के लिए एक भाजपा कार्यकर्ता ने स्पीकर की कुर्सी पर भी...

नेशनल डेस्क: आज कल युवाओं के बीच सेल्फी लेने का क्रेज बढ़ता ही जा रही है। अपने इस शौंक के चलते कई बार लोग अपनी जान तक की बाजी लगा देते हैं। ऐसा ही नजारा गुजरात विधानसभा में देखने को मिला जहां सेल्फी लेने के लिए एक भाजपा कार्यकर्ता ने स्पीकर की कुर्सी पर भी बैठने में परहेज नहीं किया। भाजपा कार्यकर्ता की इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होती ही बवाल खड़ा हो गया। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता राहुल परमार शनिवार को अपने दोस्त के साथ में गांधीनगर स्थित विधानसभा को देखने के लिए गया था। इस दौरान वह सेल्फी लेने के लिए स्पीकर की सीट पर जाकर बैठ गया । उसने विधानसभा सदस्‍यों की जगह पर बैठकर भी फोटो खिंचवाई। यही नहीं राहुल ने इस तस्वीर को फेसबुक पर भी पोस्ट किया। भाजपा कार्यकर्ता की इस हरकत पर स्पीकर ने सख्त नाराजगी जताई। वहीं विपक्षी दल के नेताओं ने भी इसकी आलोचना की जिसके बाद राहुल ने अपने फेसबुक ये तस्वीर हटा दी।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता के नशे में है इसलिए वह विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी का सम्मान करना भी भूल चुकी है। वही विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि विस के अंदर फोटो खींचना विशेषाधिकार का उल्लंघन है। अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचाने का मामला बेहद गंभीर है। युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि विधानसभा के भीतर जाकर अगर कोई आम व्यक्ति फोटो खींचता है या वीडियो बनाता है तो यह विशेषाधिकार का उल्लंघन माना जाता है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!