एयर कंडीशनर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ब्लू स्टार को दूसरी तिमाही से कारोबार में सुधार की उम्मीद

Edited By Hitesh,Updated: 09 Jul, 2021 04:01 PM

blue star hopeful of improving business from q2

एयर कंडीशनर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड को उम्मीद है कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से कारोबार में सुधार होगा। कंपनी के अध्यक्ष शैलेश हरिभक्ति ने कहा कि महामारी से सबक लेने के बाद...

बिजनेस डेस्क: एयर कंडीशनर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड को उम्मीद है कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से कारोबार में सुधार होगा। कंपनी के अध्यक्ष शैलेश हरिभक्ति ने कहा कि महामारी से सबक लेने के बाद कंपनी अब किसी खास भौगोलिक क्षेत्र पर निर्भरता और मौसमी जोखिमों को कम करने के साथ ही निर्यात बढ़ाने पर जोर दे रही है।

ब्लू स्टार हाल ही में सरकार द्वारा घोषित उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना में भाग लेने की तैयारी भी कर रही है। हरिभक्ति ने कंपनी के शेयरधारकों से कहा, ‘‘कोविड की दूसरी लहर के चलते पैदा हुए हालात के कारण अर्थव्यवस्था और हमारा कारोबार वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में ठहर सा गया और हमें एक और खराब गर्मी के सत्र का सामना करना पड़ा।'' उन्होंने आगे कहा, ‘‘स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और तेजी से टीकाकरण अभियान के साथ मुझे उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही से चीजें बेहतर होने लगेंगी।''

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!