बेंगलुरु: एग्जाम के बीच छह स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन में जुटी पुलिस

Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Apr, 2022 01:47 PM

bomb threat to six schools amid exams

बेंगलुरु के छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने वाला फोन आया, जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। खबरों की मानें तो, स्कूलों को भेजे गए एक जैसे ईमेल में लिखा गया है, ‘‘आपके स्कूल में एक शक्तिशाली बम लगाया गया है। यह कोई मजाक नहीं है।

नेशनल डेस्क: बेंगलुरु के छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने वाला फोन आया, जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। खबरों की मानें तो, स्कूलों को भेजे गए एक जैसे ईमेल में लिखा गया है, ‘‘आपके स्कूल में एक शक्तिशाली बम लगाया गया है। यह कोई मजाक नहीं है। आपके स्कूल में एक बहुत शक्तिशाली बम लगाया गया है। तुरंत पुलिस और बम निरोधक दस्ते को बुलाओ। अन्यथा, आपके साथ सैकड़ों लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है। सब कुछ आपके हाथ में है।'' 
 
PunjabKesari
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने यहां संवाददाताओं को बताया कि 6 स्कूलों को धमकी मिली है। पुलिस को यह पता लगाने का निर्देश दिया गया है कि क्या स्कूलों में बम लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें एबेनेजर और विन्सेंट पल्लोटी इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं। ईमेल की जानकारी होते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता सभी स्कूलों में भेजा गया है। सभी स्कूलों को खाली कराकर वहां चेकिंग की जा रही है। अभी तक कहीं से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि, अभी तक हमें यह फर्जी संदेश लग रहा है। बेंगलुरु के इन स्कूलों को मिला बम की धमकी वाला ईमेल...

1. DPS Varthur 
2. Gopalan International School 
3. New Academy School 
4. St. Vincent Paul School 
5. Indian Public School Govindpura
6.Ebenezer International School, electronic city.

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!