बच्चों की पढ़ाई में अब नहीं आएगी बाधा, खुल रही है किताबों की दुकान...जानें और कहां मिली छूट

Edited By vasudha,Updated: 22 Apr, 2020 10:04 AM

book and electric fan shops to open during lockdown

लॉकडाउन के चलते बच्चों का भविष्य संकट में ना आए इसके चलते सरकार ने आवश्यक कदम उठाते हुए स्कूली पुस्तकों की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिकों को सहायकों की सेवाओं तथा प्रीपेड मोबाइल फोन की रिचार्ज सुविधा के...

नेशनल डेस्क: लॉकडाउन के चलते बच्चों का भविष्य संकट में ना आए इसके चलते सरकार ने आवश्यक कदम उठाते हुए स्कूली पुस्तकों की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिकों को सहायकों की सेवाओं तथा प्रीपेड मोबाइल फोन की रिचार्ज सुविधा के अलावा बिजली के पंखों की दुकानों को छूट दे दी है । 

PunjabKesari

गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि लॉकडाउन के दौरान शहरी क्षेत्रों में ब्रेड फैक्टरी, आटा मिल अपना कामकाज फिर चालू कर सकते हैं। अब तक जारी दिशानिर्देशों के जरिए विशिष्ट सेवाओं और गतिविधियों की छूट के संबंध में स्थिति स्पष्ट किये जाने की मांग के बाद यह निर्णय लिया गया है। विद्यार्थियों के लिए स्कूली किताबों, बिजली के पंखों की दुकानों को लॉकडाउन के दौरान खुले रहने की इजाजत दी गयी है।

PunjabKesari

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह लॉकडाउन तीन मई तक है। मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के घरों में रह रहे उनके सहायकों के अलावा, उनकी देखभाल करने वालों के अतिरिक्त प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज करने वालों को लॉकडाउन के दौरान अपनी सेवाएं मुहैया कराने की अनुमति होगी। लॉकडाउन के दौरान शहरी क्षेत्रों में ब्रेड फैक्टरी, दूध प्रसंस्करण इकाइयों, आटा, दाल मिलों को काम करने दिया जाएगा। 

PunjabKesari

मंत्रालय ने आयात एवं निर्यात की सुविधाएं जैसे पैक हाउस, निरीक्षण और बीजों एवं बागवानी उपजों के लिए परिष्करण सुविधा, कृषि एवं बागवानी से जुड़े अनुसंधान संस्थानों को भी छूट दे दी है। वानिकी और संबंधित गतिविधियों को भी छूट प्रदान की गयी है। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!