कोरोना वायरस पर आई किताब, भ्रम को दूर करने की कोशिश

Edited By shukdev,Updated: 11 Mar, 2020 09:16 PM

book on corona virus trying to clear up confusion

कोरोना वायरस पर तीन चिकित्सा विशेषज्ञों ने मिलकर एक पुस्तक लिखी है, जिसमें इस वैश्विक महामारी के बारे में जानकारी दी गई है और इसको लेकर फैले मिथकों व भ्रम को दूर किया गया है। इसके अलावा किताब में इससे होने वाले आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव के...

नई दिल्ली: कोरोना वायरस पर तीन चिकित्सा विशेषज्ञों ने मिलकर एक पुस्तक लिखी है, जिसमें इस वैश्विक महामारी के बारे में जानकारी दी गई है और इसको लेकर फैले मिथकों व भ्रम को दूर किया गया है। इसके अलावा किताब में इससे होने वाले आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव के बारे में भी जिक्र किया गया है। आंतरिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. स्वप्निल पारिख, क्लिनिकल मनोचिकित्सक माहिरा देसाई, और तंत्रिका मनोचिकित्सक डॉ. राजेश एम पारिख ने ‘द कोरोना वायरस: वैश्विक महामारी के बारे में जो आपको जानना चाहिए' नामक पुस्तक का लेखन किया है और पेंगुइन रैंडम हाउस की ईबरी प्रेस इसे प्रकाशित करेगी। 

लेखकों के अनुसार, तीन सप्ताह से कम समय में पुस्तक लिखना एक ‘परिवर्तनकारी अनुभव' था। पारिख ने कहा कि पुस्तक में कोविड-19 के इतिहास, उद्भव, तथ्यों और मिथकों के बारे में बताया गया है। उन्होंने कहा, ‘वायरस के भ्रांतिजनक लक्षण से उसके संभावित खतरे की पहचान करने और उसका आकलन करने में मुश्किल हो रही है। इसके संबंध में सही और विशिष्ट जानकारी समस्या को कम करने के लिए अहम होगी और शायद इसको लेकर फैले भ्रम को भी यह दूर कर देगा।' तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए, किताब की सह-लेखक देसाई का कहना है,‘हम जिस स्थिति में हैं, उसे टाला नहीं जा सकता। हमारे बीच इसके कई अनदेखे खतरे हैं। क्या हम इस समय से सबक सीखने को तैयार हैं? हम केवल अपनी तैयारियों तक ही सीमित हैं।'

‘इबरी पब्लिशिंग एंड विंटेज पब्लिशिंग' की प्रकाशक मिली ऐश्वर्या के अनुसार, वर्तमान में कोविड-19 की वजह से दुनिया इस महामारी की चपेट में है, और इसको लेकर बहुत सी बिखरी हुई जानकारियां हैं, जिससे डर और दहशत का माहौल बन रहा है। उन्होंने कहा,‘अभी हमें सबसे ज्यादा जिस चीज की जरूरत है वह है इस क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध कराई गई विश्वसनीय जानकारी जो हमें यह समझने में मदद कर सकती है कि कोरोना वायरस आखिर है क्या और इससे हम यह भी समझ सकते हैं कि हम इससे निपटने के लिए खुद को कैसे तैयार करें और खुद को इससे कैसे बचाएं?'

उन्होंने कहा कि पुस्तक में यह बताया गया है कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। पुस्तक में मिथकों को दूर किया गया है, वायरस के इतिहास और इसके उभरने के बारे में विस्तार से बताया गया है। पुस्तक अभी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और मार्च के अंत तक बाजार में आ सकती है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!