दिल्ली लौटने से पहले बौले आजाद- घाटी में नहीं है लोकतंत्र, डर के साए में जी रहे लोग

Edited By Yaspal,Updated: 25 Sep, 2019 07:10 PM

boule azad before returning to delhi  there is no democracy in the valley

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद राज्य में लोकतंत्र नहीं है और लोग डर के साये में जी रहे हैं। राज्य के अपने छह दिवसीय दौरे के आखिर

जम्मूः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद राज्य में लोकतंत्र नहीं है और लोग डर के साये में जी रहे हैं। राज्य के अपने छह दिवसीय दौरे के आखिर में आजाद मीडिया से बात कर रहे थे।
PunjabKesari
दिल्ली रवाना होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कश्मीर में निराशा है और जम्मू के लोग भी निराश हैं। सत्तारूढ़ दल (भाजपा) के 100-200 लोगों को छोड़कर कोई भी (अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेश में बांटने को लेकर) खुश नहीं है।'' अपने दौरे के दूसरे चरण में आजाद मंगलवार को जम्मू पहुंचे थे। इससे पहले, उन्होंने तीन बार श्रीनगर पहुंचने की कोशिश की थी लेकिन प्रशासन ने हवाई अड्डे से उन्हें लौटा दिया था।
PunjabKesari
आजाद ने कहा, ‘‘मैंने दुनिया में कहीं भी प्रशासन का ऐसा आतंक नहीं देखा है। दर्जा बदले जाने के बाद राज्य में कहीं भी लोकतंत्र नहीं है। राज्य से यह खत्म हो चुका है।'' उन्होंने दावा किया कि लोग बात करने से कतरा रहे हैं। सबको लगता है कि कोई सरकार को इस बारे में बता देगा । उन्होंने कहा, ‘‘दर्जा बदलने के साथ आवाजें भी दबा दी गयी और अभिव्यक्ति की आजादी, प्रदर्शन की आजादी कहीं नहीं है।''
PunjabKesari
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘अगर कोई बिजली-पानी की मांग को लेकर भी प्रदर्शन की बात कहता है, तो उससे पूछा जाता है कि वह भारत में किस जेल में जाना चाहता है?'' कश्मीर में चार दिन रहकर वहां से आने के ठीक बाद उन्होंने कहा था, ‘‘मैं घाटी में ठहरने के दौरान जिन स्थानों पर जाना चाहता था, उसके 10 प्रतिशत स्थानों पर भी प्रशासन ने मुझे जाने नहीं दिया।''
PunjabKesari
आजाद का दौरा तब मुमकिन हुआ, जब 16 सितंबर को उच्चतम न्यायालय ने उन्हें राज्य जाने की अनुमति दी थी। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कांग्रेस नेता को चार जिलों - श्रीनगर, जम्मू, बारामुला, अनंतनाग में लोगों से मिलने की अनुमति दी थी।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!