BSF जवान के बचाव में आई मां, कहा- मेरे बेटे ने कुछ गलत नहीं किया

Edited By ,Updated: 11 Jan, 2017 05:37 PM

bsf young mother came to the rescue  said my son did anything wrong

खराब खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले बीएसएफ के जवान तेज बहादुर की मां ने कहा कि उनके बेटे ने कुछ गलत नहीं किया है।

नई दिल्ली : खराब खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले बीएसएफ के जवान तेज बहादुर की मां ने कहा कि उनके बेटे ने कुछ गलत नहीं किया है। तेज बहादुर की मां ने कहा कि जब भी वह घर आता था, कहता था मां खाना ऐसा बनता है कि अक्सर भूखा रहता हूं। परिजनों के मुताबिक तेजबहादुर अक्सर ऐसी शिकायतें घर पर करता रहता था।

तेज बहादुर यादव के पिता ने मामले पर कहा कि वह दिसंबर में आया था, कह रहा था कि वहां अब नहीं रह सकता, खाना नहीं मिल रहा है। जबकि तेजबहादुर की पत्नी कह चुकी है कि उन्हें अधिकारियों की कार्रवाई से कोई डर नहीं है।

तेज बहादुर यादव के वायरल वीडियो मामले ने तूल पकड़ लिया है। बीएसएफ ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। बीएसएफ अधिकारियों की टीम पुंछ के मंडी इलाके में तैनात 29 बटालियन बीएसएफ के जवान से मिलने पहुंची। वहीं तेज बहादुर का अभी भी कहना है कि सेना में हो रहे अन्याय के लिए लड़ता रहेगा। पूरा देश उसके साथ है, तेज बहादुर ने पीएम से भी मामले में दखल देने की मांग की है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!