बुलंदशहर: भुने चने खाने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत, 2 की हालत गंभीर

Edited By Parminder Kaur,Updated: 25 Nov, 2024 04:43 PM

bulandshahr two members of the same family died after eating roasted gram

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के नरसेना क्षेत्र में एक परिवार के सदस्यों द्वारा भुने हुए चने खाने के बाद दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए। यह घटना रविवार शाम को हुई। सहायक खाद्य आयुक्त विनीत कुमार ने सोमवार को जानकारी...

नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के नरसेना क्षेत्र में एक परिवार के सदस्यों द्वारा भुने हुए चने खाने के बाद दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए। यह घटना रविवार शाम को हुई।

सहायक खाद्य आयुक्त विनीत कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि नरसेना थानाक्षेत्र के बरवाला गांव में एक परिवार के सदस्यों ने दौलतपुर बाजार से खरीदे गए भुने चने खाए थे। इसके बाद उन सभी को उल्टियां होने लगीं। कुछ समय बाद परिवार के दो सदस्य कलुआ (45 वर्ष) और गोलू (8 वर्ष) की मौत हो गई।

कुमार ने बताया कि उल्टियों और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण परिवार के दो और सदस्य अस्पताल में भर्ती हुए हैं। लवकुश पीड़ित परिवार से संबंधित है। उन्होंने बताया कि रविवार शाम को चने खरीदकर खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य बीमार हो गए थे।

सहायक खाद्य आयुक्त ने यह भी बताया कि खाद्य विभाग की टीम तुरंत घटना स्थल पर भेजी गई थी और टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!