ओडिशा में बुलबुल का कहर, भारी बारिश और तेज हवाएं

Edited By shukdev,Updated: 09 Nov, 2019 07:18 PM

bulbul havoc in odisha heavy rains and strong winds

ओडिशा में भीषण चक्रवाती तूफान बुलबुल के कारण तटीय इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने से कई पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त भी हुए। पच्चीस सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। बुलबुल तूफान शनिवार को पारादीप तटीय...

भुवनेश्वर: ओडिशा में भीषण चक्रवाती तूफान बुलबुल के कारण तटीय इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने से कई पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त भी हुए। पच्चीस सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। बुलबुल तूफान शनिवार को पारादीप तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ गया। राहत एवं बचाव अभियान के विशेष आयुक्त पी के जीना ने कहा कि बुलबुल के कारण तटीय जिलों जगतसिंहपुर, केन्द्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर और जाजपुर के विभिन्न क्षेत्रों में कल मध्यरात्रि से ही तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश भी हो रही है।
PunjabKesari
ओडिशा सरकार ने कहा कि तूफान के मद्देनजर जगतसिंहपुर, केन्द्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों से 2500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर ले जाया गया है। तूफान के कारण तटीय इलाकों में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। जीना ने कहा कि तूफान के मद्देनजर केवल केन्द्रपाड़ा जिले से ही 1100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। तूफान के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान केन्द्रपाड़ा जिले में सर्वाधिक 180 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
PunjabKesari
ओडिशा के तटीय इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा राहत बल की टीमों को तैनात किया गया है। ओडिशा के मुख्य सचिव आसित कुमार त्रिपाठी के मुताबिक छह लाख हेक्टेयर भूमि पर 30 से 40 प्रतिशत फसलों का नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है। तूफान प्रभावित क्षेत्रों में सभी स्कूल एवं कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
 PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!