चीन से मलेशिया तक दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, रेलवे लाइन भारत तक ले जाने का लक्ष्य

Edited By Tanuja,Updated: 18 Jun, 2018 02:48 PM

bullet train will run from china to malaysia

चीन के युनान प्रांत की रेलवे कंपनी सीआरएच के अधिकारियों ने यहां दक्षिण और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के पत्रकारों से वार्ता दौरान बताया कि चीन की हाईस्पीड रेलवे यानी बुलेट ट्रेन जल्द ही हिन्द चीन प्रायद्वीप यानी आसियान देशों में कदम रखने जा रही है...

बीजिंगः चीन के युनान प्रांत की रेलवे कंपनी सीआरएच के अधिकारियों ने  बताया कि चीन की हाईस्पीड रेलवे यानी बुलेट ट्रेन जल्द ही हिन्द चीन प्रायद्वीप यानी आसियान देशों में कदम रखने जा रही है । उन्होंने बताया कि प्रांतीय राजधानी कुनमिंग से लाओस तक हाईस्पीड रेललाइन बिछाने का काम चल रहा है और  अगले कुछ वर्षों में यहां से रेलगाड़ी में सवार हो कर सीधे लाओस, म्यांमार, थाईलैंड, कंबोडिया और मलेशिया चंद घंटों में पहुंचना संभव होगा।

इसे आगे भसगापुर तक भी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कुनमिंग से कुआलालम्पुर एक रात के सफर में पहुंचना संभव होगा। सीआरएच के अधिकारियों ने कुनमिंग शहर के दक्षिण छोर पर बने नए हाईस्पीड स्टेशन कुनमिंग नान’ के विकास के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इस परियोजना का निर्माण जून 2011 में शुरू हुआ था और 28 दिसंबर 2016 को यह परियोजना पूरी हो गई। यह स्टेशन शहर के मुख्य स्टेशन से 28 किलोमीटर दूर और बेल्ट एंड रोड पहल (BRI) के तहत विकसित किए जा रहे चेंगगोंग आर्थिक प्रक्षेत्र से लगा हुआ है।

उन्होंने संकेत दिए कि चीन सरकार म्यांमार के रास्ते दक्षिण एशिया खासकर बांगलादेश एवं भारत तक भी यह रेलवे लाइन ले जाना चाहती है और उसके लिए विभिन्न स्तरों पर बात हो रही है। अधिकारियों के अनुसार रेलवे स्टेशन की परिकल्पना भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर की गई है। अभी हालांकि दो से तीन लाख यात्री प्रतिदिन यहां से आवागमन करते हैं और रोजाना करीब 75 जोड़ी गाडिय़ां आतीं जातीं हैं। इन गाडिय़ों में सेमीहाईस्पीड गाड़ी की गति 200 से 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है जबकि हाईस्पीड गाडिय़ों की रफ्तार 300 से 350 किलोमीटर प्रतिघंटा है। अधिकारियों ने बताया कि कुनमिंग से हांगझाउ, शियान, बीजिंग, शंघाई, चेंगदू, शेन्जेन, लान्झाउ, ग्वांगझाउ आदि 17 स्थानों के लिए गाडिय़ां चलतीं हैं।

उन्होंने बताया कि सेंकेड क्लास का कुनमिंग से बीजिंग तक किराया करीब 1100 युआन है। इस यात्रा में  करीब साढ़े दस घंटे का समय लगता है, जबकि ग्वांगझाउ के लिए किराया 448 युआन है जहां करीब ढाई घंटे में पहुंचा जा सकता है। कुनमिंग नान रेलवे स्टेशन पर तीस प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए आव्रजन काउंटरों के लिए भी प्रावधान किया गया है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कुनमिंग नान दक्षिण पूर्व एशिया के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय आवागमन का केन्द्र बनेगा जिसे ध्यान में रख कर स्टेशन डिजाइन किया गया है। स्टेशन के 3 तल जमीन के ऊपर और दो भूमिगत तल हैं। दूसरे तल पर वेटिंग हॉल, पहले तल पर प्लेटफॉर्म और भूतल पर टैक्सी या बसें उपलब्ध हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!