बुराड़ी कांड: होगा मनोवैज्ञानिक पोस्टमॉर्टम, उस रात परिवार कर रहा था 'बड़ तपस्या'!

Edited By Anil dev,Updated: 06 Jul, 2018 12:24 PM

burari case 11 members death home affairs bhatia family crime branch

पुलिस ने बुराड़ी में रहस्यमय तरीके से एक परिवार के 11 सदस्यों की मौत मामले की तह तक जाने के लिए परिवार की मानसिकता का पता लगाने के लिए शवों के मनोवैज्ञानिक पोस्टमॉर्टम कराने का निर्णय लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि इस...

नई दिल्ली: पुलिस ने बुराड़ी में रहस्यमय तरीके से एक परिवार के 11 सदस्यों की मौत मामले की तह तक जाने के लिए परिवार की मानसिकता का पता लगाने के लिए शवों के मनोवैज्ञानिक पोस्टमॉर्टम कराने का निर्णय लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि इस प्रकार का पोस्टमॉर्टम करने वाला चिकित्सक कौन होगा, अभी इस पर फैसला नहीं हुआ है।PunjabKesari
इस प्रकार के पोस्टमॉर्टम में परिवार के जीवित सदस्यों की मानसिकता और मृतक की दिमागी हालत की मैपिंग की जाती है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से बरामद कागजों से ‘बड़ तपस्या ’ का अभ्यास करने की बात सामने आई है, जिसमें लोग बरगद का पेड़ और उसकी टहनियां बनने की कोशिश करते हैं । उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ मृतकों की मानसिकता के बारे में जानने का प्रयास करेंगे। 
PunjabKesari
घर से मिले इन कागजों में लिखा है कि इस प्रकार के अभ्यास से भगवान प्रसन्न होंगे। पुलिस को इस मामले में अब भी अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फरेंसिक रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। पुलिस शवों का बिसरा भी फरेंसिक जांच के लिए भेजेगी ताकि यह पता चल सके कि कहीं इन्हें जहर तो नहीं दिया गया। 
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!