बुराड़ी केस और गहराया: 5 आत्माएं, 11 मौतें और 60 सवाल

Edited By Seema Sharma,Updated: 08 Jul, 2018 11:46 AM

burari case 5 spirits 11 deaths and 60 questions

संत नगर स्थित एक ही घर में मिली 11 लाशों की मिस्ट्री सुलझाने के लिए क्राइम ब्रांच की जांच 60 सवालों पर आकर रुक गई है। इन सवालों के जवाब के बाद ही जांच टीम हत्या या फिर आत्महत्या की बात साफ कर पाएगी। जबकि पुलिस को लगभग 150 लोगों से पूछताछ

नई दिल्ली(शाहरुख खान) : संत नगर स्थित एक ही घर में मिली 11 लाशों की मिस्ट्री सुलझाने के लिए क्राइम ब्रांच की जांच 60 सवालों पर आकर रुक गई है। इन सवालों के जवाब के बाद ही जांच टीम हत्या या फिर आत्महत्या की बात साफ कर पाएगी। जबकि पुलिस को लगभग 150 लोगों से पूछताछ के बाद भी कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी। इधर रजिस्टर की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि परिवार ने 26, 27 और 29 जून की कोई एंट्री नहीं है। माना जा रहा है कि इन दिनों परिवार पूजा की तैयारी में लगा हुआ था। छानबीन के दौरान पता चला है कि परिवार के बाकी सदस्यों के अलावा प्रतिभा और उसकी बेटी प्रियंका और ललित को बहुत ज्यादा मानते थे।
PunjabKesari
26 और 27 जून को रजिस्टर में कोई एंट्री नहीं
ललित के कहे अनुसार ही मांगलिक प्रियंका की बड़ी मुश्किल से सगाई हुई थी और जल्द ही उसकी शादी होनी थी। पूजा के लिए रजिस्टर में लिखी गई विधि में ललित कहता है कि प्रियंका को पूजा के समय सबके बीच में बैठना है। रजिस्टर में 24 जून को लिखा गया था कि प्रियंका को सेंटर में रखना है, इस प्रक्रिया के बाद सब एक दूसरे के हाथ खोलेंगे। पूजा लगातार एक सप्ताह चलनी है। वहीं 25 तारीख को लिखा गया था कि सबको एक साथ रहना है, एक दूसरे की मदद करना है, सभी को पूजा दिल लगाकर करनी है। 26 और 27 जून को रजिस्टर में कोई एंट्री नही है। 28 जून को लिखा है कि भूपी बैंक से पैसे निकालेगा। इस पैसे को कारोबार में लगाया जाएगा।
PunjabKesari
13 रिश्तेदारों की लिस्ट तैयार
उस दिन रजिस्टर में पूरे एक माह का प्लान लिखा गया था। 29 को पेज खाली है, जबकि 30 जून को मंगल, बुध, शुक्र और शनि लिखा है। फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है कि रजिस्टर में इन दिनों का जिक्र क्यों किया गया है। वहीं पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि इन सातों दिन परिवार की दिनाचार्य बिल्कुल नॉर्मल थी। परिवार को किसी भी तरह का कोई तनाव नहीं था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने इस केस से जुड़े लोगों से पूछताछ के लिए 60-60 सवालों की सूची तैयारी की है। सभी लोगों को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के दफ्तर बुलाया जाएगा। जबकि वीडियोग्राफी में ये सवाल पूछे जाएगें, जिसके बाद ही इस मामले में कुछ बातें साफ हो पाएगी। सूत्रों की मानें तो शुरूआती तफ्तीश में प्रियंका के मंगेतर सुमित को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने बुलाया था,लेकिन कोई खास बात पता नहीं चली। इसलिए क्राइम ब्रांच करीबी रिश्तेदारों में करीब 13 लोगों की लिस्ट बनाकर उन्हें जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाएगी।
PunjabKesari
बाकी चार आत्माएं किनकी?
बुराड़ी सामूहिक आत्महत्या मामले में जो रजिस्टर पुलिस को मिले हैं, उनमें से एक में ललित ने इस बात का जिक्र किया है कि चार आत्माएं हैं, जो भटक रही हैं। उनके नाम सज्जन सिंह, दयानंद, हीरा और गंगा देवी बताए गए हैं। पुलिस की जांच इस पहलू पर भी है कि क्या बताए गए नामों के लोग कभी इस मोहल्ले में या इस मकान में कभी रहते थे? यदि हां, तो वे कौन लोग थे? ललित ने अपने पिता भोपाल सिंह चुंडावत के अलावा चार और आत्माओं का जिक्र किया है। ललित ने जो लिखा, उसके अनुसार, पिता कहते हैं कि उनके साथ चार लोगों सज्जन सिंह, दयानंद, हीरा और गंगा देवी की आत्माएं भी भटक रही हैं। वह आत्माएं भी चाहती हैं कि तुम अच्छे कर्म कर अपना जीवन सफल बनाओ। यदि सब कुछ ठीक हुआ तो यह भी मेरे साथ अपने लोक में लौट जाएंगी।
PunjabKesari
पाइप लगाने वाले ठेकेदार कुंवरपाल से ये सवाल
-कभी आत्मा,भूत-प्रेत या तंत्र-मंत्र की बात परिवार ने आपसे की।
-घर में पाइप लगाने के लिए किसने कहा था।
-11 पाइप लगाने का आइडिया किसका था।
-ललित का व्यवहार कैसा था,क्या वो कुछ असामान्य लगता था।
-घर में आते-जाते आपको कभी कुछ अजीब या असामान्य लगा।
-घर के सभी लोगों का व्यवहार एक दूसरे के प्रति कैसा था।
-क्या सब हंसी-खुशी रहते थे या कभी तनाव जैसी बात नजर आई।
-आपकी बेटी गीता से परिवार वालों की कब और कैसे बातचीत शुरू हुई।
-क्या गीता ने भाटिया परिवार के लिए तंत्र-मंत्र किया था। 
-आपने कितने समय में 11 पाइप लगा दिए थे।
PunjabKesari
ललित की बहन सुजाता से ये सवाल
-ललित का परिवार किसी तरह के दबाव में था या किसी बाबा के सम्पर्क में था।
-परिवार के लोग अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र पर विश्वास करते थे।
-क्या कोई बाबा या तांत्रिक घर में आता-जाता था। 
-ललित ने कभी पिता की आत्मा से बातचीत की बात बताई थी।
-घर में मिले रजिस्टर के बारे में आपको पहले से कोई जानकारी थी।
-आपकी मां ने कभी पिता की आत्मा और ललित की बातचीत बताई थी।
-परिवार का कौन का सदस्य सबसे ज्यादा परेशान नजर आता था।
-आपका घर में कब-कब आना-जाना था।
-क्या आप कभी 10-12 दिन इस घर में रुकी है।
-रजिस्टर में लिखी हैडराइटिंग ललित की है या फिर किसी ओर की।
PunjabKesari
प्रियंका के मंगेतर से सवाल
-क्या प्रियंका ने कभी आपसे घर वालों के व्यवहार के बारे में बताया था।
-क्या उसने कभी अपने नाना की मौत के बारे में बताया था।
-क्या कभी उसने भूत-प्रेत या आत्मा का जिक्र किया था।
-सगाई की पार्टी के दौरान ललित का व्यवहार कैसा था।
-नाना की आत्मा की ललित से बात होने की बात प्रियंका ने बताई थी।
-कभी आपको लगा कि प्रियंका किसी चीज से डरी या सहमी रहती थी।
-मौत से पहले की बातचीत में प्रियंका में कोई बदलाव महसूस किया था।
-प्रियंका से आखिरी बार व्हाट्सएप चैट कब किया था। 
-30 जून को आपकी कोई बातचीत प्रियंका से हुई थी।
-आप प्रियंका के सम्पर्क में कैसे आए थे।
PunjabKesari
परिवार के बड़े बेटे दिनेश से ये सवाल
-आप कब से भाटिया परिवार से अलग रह रहे हैं।
-सगाई में परिवार का कोई सदस्य जो नहीं दिखा हो, वो कौन था।
-ललित पिता की आत्मा से बात करता था,आपको पता था। 
-अगर सबको मरना ही था तो प्रियंका की सगाई क्यों की।
-आखिरी कुछ दिनों में ललित के व्यवहार में तब्दीली महसूस की।
-पिता की आत्मा की बात क्या ललित ने कभी आपसे की।
-परिवार में कोई सम्पत्ति विवाद तो नहीं था।
-संत नगर वाली प्रॉपर्टी अपने किससे खरीदी थी, और कितने रुपयों की।
-क्या स्कूल की छुट्टियों में प्रतिभा, शिवम और धीरेंद्र उर्फ ध्रुव आपके यहां माता-पिता के साथ आया करते थे या नहीं।
-आपकी कितने दिनों पहले ललित से फोन पर बातचीत हुई थी।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!