बुराड़ी कांड में सामने आई 10 मौतों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, 11वें पर सस्पेंस

Edited By Anil dev,Updated: 11 Jul, 2018 04:55 PM

burari case delhi police mysteries private diary love affairs black magic

राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी इलाके में हाल में एक घर से मिले दस लोगों के लटकते शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी गड़बड़ी की आशंका को खारिज करते हुए कहा गया है कि इनकी मौत फांसी लगाने से हुई है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज इसकी...

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी इलाके में हाल में एक घर से मिले दस लोगों के लटकते शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी गड़बड़ी की आशंका को खारिज करते हुए कहा गया है कि इनकी मौत फांसी लगाने से हुई है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज इसकी जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस घर के दूसरे कमरे से बरामद 77 साल की नारायण देवी के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है। हालांकि , एक प्राथमिक रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मौत ‘‘ आंशिक रूप से फांसी ’’ के चलते हुई है। अधिकारी ने बताया कि परिवार के दस लोगों की आयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मौत फांसी लगने के कारण हुई है और शवों पर कुछ खरोंच के अलावा चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं।   उन्होंने बताया , ‘‘ रिपोर्ट से पता चलता है कि उनकी मौत फांसी पर लटकने से हुई है। हमें नारायण देवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। ’’ गत एक जुलाई को एक ही परिवार के दस सदस्यों के शव छत से लगी लोहे की जाली से लटकते पाये गये थे। वहीं , नारायण देवी का शव दूसरे कमरे में जमीन पर पड़ा पाया गया था।      

PunjabKesari
उधर सूत्रों की मानें तो इस मकान से केवल आम लोग ही नहीं डर रहे हैं, बल्कि पुलिस वालों में भी डर देखा गया है। जांच के लिए अंदर जाने की बात आते ही कोई भी पुलिसकर्मी अकेला मकान के अंदर नहीं जाता है। शुरू में पुलिसकर्मी आसानी से अंदर जा रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे इन आत्महत्याओं का रहस्य खुलता गया, पुलिसकर्मियों ने भी मकान के अंदर अकेला जाना बंद कर दिया। इस बात को दबी जुबान से क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी मान रहे हैं। अगर ऐसा है तो आने वाले दिनों में इस मकान को सील करने के बाद पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या यह मकान आने वाले दिनों में भूत बंगला बन जाएगा?  

PunjabKesari
बता दें कि रविवार को जैसे ही एक परिवार के 11 सदस्यों की मौत की खबर आई इलाके में ही नहीं पूरे देश में इसको लेकर चर्चा है। इस मामले में पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है लेकिन घर में मिले दो रजिस्टर को लेकर पुलिस की जांच तंत्र-मंत्र की ओर भी है। दरअसल घर के अंदर बने एक छोटे से मंदिर से दो रजिस्टर भी मिले हैं जिसमें मोक्ष को लेकर लिखा गया है।

PunjabKesari
हनुमान चालीसा व गायत्री मंत्र का ही करते थे जाप 
जांच में घर से अब तक कुल 11 डायरियां मिली हैं। इन डायरियों में अलग-अलग तीन लोगों की लिखावट है। इसमें अंतिम कुछ सालों में प्रियंका द्वारा ही डायरी लिखी गई है। ये डायरी उस दौरान लिखी जाती थी, जब भोपाल सिंह की आत्मा ललित में आती थी। जांच में घर से हनुमान चालीसा के अलावा कोई धार्मिक पुस्तक भी नहीं मिली है। परिवार से जुड़े लोगों के अनुसार घर में हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का नियमित रूप से सुबह, दोपहर और शाम के समय जाप होता था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!