बुराड़ी कांड: क्या भूत बंगला बन जाएगा यह मकान?

Edited By Anil dev,Updated: 05 Jul, 2018 11:46 AM

burari case family members delhi police suicide

बुराड़ी सामूहिक आत्महत्या मामले में लोगों के सामने अब एक नया सवाल खड़ा हो गया है। क्या भूपी और ललित का यह तीन मंजिला मकान अब भूत बंगला बन जाएगा। इलाके के लोग डरे हुए हैं। गली मोहल्ले में रहने वाले लोग इस मकान के आगे से भी गुजरने में दहशत खा रहे हैं।

बुराड़ी(कुमार गजेन्द्र): बुराड़ी सामूहिक आत्महत्या मामले में लोगों के सामने अब एक नया सवाल खड़ा हो गया है। क्या भूपी और ललित का यह तीन मंजिला मकान अब भूत बंगला बन जाएगा। इलाके के लोग डरे हुए हैं। गली मोहल्ले में रहने वाले लोग इस मकान के आगे से भी गुजरने में दहशत खा रहे हैं। शाम होते ही सबके दरवाजे बंद जो जाते हैं। बच्चों का तो सवाल ही खड़ा नहीं होता। सुबह स्कूल जाने के लिए भी बच्चे दूसरा रास्ता चुन रहे हैं। रात में लोग इस मकान के आगे से भी गुजरने में डर रहे हैं।  
 PunjabKesari
भुवनेश्वर उर्फ भूपी और ललित दोनों ही भाइयों के परिवार पूरी तरह से खत्म हो गए हैं। पीछे कोई इस मकान का वारिस नहीं बचा है। जो बचे हैं वह (राजस्थान के कोटा में रहने वाला ललित का भाई दिनेश का परिवार) यहां आकर रह नहीं सकते। ऐसे में इस मकान को बंद करना ही एक मात्र ऑप्सन बचता है। इस मकान को बेच पाना भी इतना आसान नहीं होगा। क्योंकि कोई भी बिल्डर फिलहाल तो इसे खरीदने की सोच भी नहीं सकता है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि अब इस मकान में कौन रहेगा? संत नगर की गली नंबर-4 में बना यह मकान दिन में जहां लोगों की जिज्ञासा का कारण बना हुआ है, वहीं रात होते ही इस मकान के आगे से भी कोई नहीं गुजरना चाहता है। इलाके के लोगों की मानें तो यहां किराये पर रहने वाले कई लोगों ने अपने मकान मालिक को बता दिया है कि वह अगले माह मकान खाली कर रहे हैं। 
PunjabKesari
इलाके के लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिस तरह से एक साथ एक ही परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या की है, उससे तो दहशत फैली ही है, लेकिन उससे भी ज्यादा लोगों में आत्मा और तंत्र मंत्र की बात से डर फैला है। रही सही कसर मकान से बाहर की ओर निकाले गए 11 पाइप और 11 ग्रील ने पूरी कर दी है। 

PunjabKesari
उधर सूत्रों की मानें तो इस मकान से केवल आम लोग ही नहीं डर रहे हैं, बल्कि पुलिस वालों में भी डर देखा गया है। जांच के लिए अंदर जाने की बात आते ही कोई भी पुलिसकर्मी अकेला मकान के अंदर नहीं जाता है। शुरू में पुलिसकर्मी आसानी से अंदर जा रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे इन आत्महत्याओं का रहस्य खुलता गया, पुलिसकर्मियों ने भी मकान के अंदर अकेला जाना बंद कर दिया। इस बात को दबी जुबान से क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी मान रहे हैं। अगर ऐसा है तो आने वाले दिनों में इस मकान को सील करने के बाद पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या यह मकान आने वाले दिनों में भूत बंगला बन जाएगा?  

PunjabKesari
हनुमान चालीसा व गायत्री मंत्र का ही करते थे जाप 
जांच में घर से अब तक कुल 11 डायरियां मिली हैं। इन डायरियों में अलग-अलग तीन लोगों की लिखावट है। इसमें अंतिम कुछ सालों में प्रियंका द्वारा ही डायरी लिखी गई है। ये डायरी उस दौरान लिखी जाती थी, जब भोपाल सिंह की आत्मा ललित में आती थी। जांच में घर से हनुमान चालीसा के अलावा कोई धार्मिक पुस्तक भी नहीं मिली है। परिवार से जुड़े लोगों के अनुसार घर में हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का नियमित रूप से सुबह, दोपहर और शाम के समय जाप होता था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!