बुराड़ी डेथ मिस्ट्रीः अपने पीछे छोड़ गई कई अनसुलझे सवाल

Edited By Seema Sharma,Updated: 02 Jul, 2018 08:34 AM

burari death mystery many unsolved questions

राजधानी दिल्ली में बुराड़ी के संतनगर इलाके में रविवार को एक ही परिवार के 11 सदस्यों के शव घर में मिले। इनमें से 10 शव घर के एक लोहे के जाल में लटके हुए थे। इनमें से 6 लोगों के मुंह में कपड़ा ठूूंसा गया था और आंखों पर पट्टी बंधी थी और सभी के हाथों को...

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बुराड़ी के संतनगर इलाके में रविवार को एक ही परिवार के 11 सदस्यों के शव घर में मिले। इनमें से 10 शव घर के एक लोहे के जाल में लटके हुए थे। इनमें से 6 लोगों के मुंह में कपड़ा ठूूंसा गया था और आंखों पर पट्टी बंधी थी और सभी के हाथों को पीछे बांधा गया था। इसके अलावा घर के मुखिया भूपी,ललित और एक बहू टीना के हाथ खुले थे। मौके पर एक बुजुर्ग महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। फर्श पर पड़ी बुजुर्ग महिला के भी गले में चुन्नी थी जो आधी फटी हुई थी। पुलिस के मुताबिक महिला की मौत गला दबने से हुई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक करीब 12 घंटे गहन जांच के बाद भी अभी तक ये पुष्टि नहीं हुई है कि यह हत्या है या आत्महत्या। पुलिस दोनों ही एंगल पर जांच कर रही है।
PunjabKesari
कई सवाल अनसुलझे

  • बुजुर्ग नारायणी देवी की गला घोटकर हत्या की गई, उनकी हत्या किसने और क्यों की
  • रात के खाने में कोई जहरीला पदार्थ परिवार को तो नहीं दिया गया, अगर ऐसा है तो वह किसने दिया
  • घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रात करीब 11 बजे से सुबह 7 बजे तक किसी बाहरी व्यक्ति को आते हुए नहीं देखा गया तो क्या 11 मौत के लिए खुद मृत परिवार जिम्मेदार है 
  • मां, बहन, और दो भाई व उनके परिवार की मौत के बाद इसका सबसे ज्यादा फायदा किसे होगा
  • अगर कोई बात होती तो प्रतिभा अपनी छोटी बहन सुजाता को बताती, रात 8.30 बजे फोन पर सुजाता और प्रतिभा की बात हुई।
    PunjabKesari
  • शनिवार दोपहर भूपी किसी काम से कई घंटे के लिए बाहर गया, वह कहां गया था। 
  • इस पूरे कांड में घर के नौकर तो नहीं शामिल, अगर नौकर शामिल हैं तो क्यों और कैसे दिया वारदात को अंजाम।
  • घर का मुख्य गेट और ऊपर पहली मंजिल का दरवाजा क्यों खुला था।
  • शनिवार रात तक सारा परिवार बिल्कुल ठीक लग रहा था। आखिरी रात ही रात में परिवार को क्या हुआ।
  • अगर परिवार ने सुसाइड की तो सभी ने एक जगह क्यों फांसी लगाई।
  • कुछ लोगों के हाथ बंधे हुए थे, मुंह, आंख और कान बंद थे। इसके पीछे क्या मकसद था।
    PunjabKesari
     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!