अनूठे ढंग से CAA और NRC का विरोध, पुलिस ने 6 महिलाओं को लिया हिरासत में, फिर छोड़ा

Edited By Seema Sharma,Updated: 29 Dec, 2019 01:52 PM

caa opposes rangoli six women in custody

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में रंगोली बनाकर एक तरह का अनूठा प्रदर्शन करने वाली तमिलनाडु की छह महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया लेकिन बाद में उन्हें रिहा...

चेन्नई: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में रंगोली बनाकर एक तरह का अनूठा प्रदर्शन करने वाली तमिलनाडु की छह महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में ‘सिटीजंस अगेंस्ट सीएए' समूह के बैनर तले इन महिलाओं ने रंगोली बनाई थी। रंगोली में ‘‘नो टू सीएए, नो टू एनआरसी, नो टू एनपीआर '' नारे के शब्दों को उकेरा गया था।

PunjabKesari

इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने बसंत नगर बस टर्मिनल के समीप सुबह 7 से 10 बजे तक रंगोली बनाए जाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बाद समूह की महिलाएं बसंत नगर-4 एवेन्यू पहुंची और वहां रंगोली बनाना शुरू कर दिया। पुलिस ने यहां महिलाओं को हिरासत में ले लिया,हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया।

  PunjabKesari 

 

इस बीच द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने छह महिलाओं को हिरासत में लिए जाने की घटना की निंदा की और कहा कि यह सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक सरकार की बढ़ती जा रही प्रताड़ना की प्रवृत्ति का एक और उदाहरण है। उन्होंने संविधान में प्रतिष्ठापित बुनियादी अधिकारों पर पाबंदी लगाने के लिए सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को मानवाधिकारों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ दर्ज मामले वापस लिए जाने की मांग की।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!