CAA प्रोटेस्ट: शाहीन बाग में पिस्टल लेकर घुसा शख्स, प्रदर्शनकारियों ने भगाया

Edited By Yaspal,Updated: 28 Jan, 2020 09:23 PM

caa protest man who entered pistol in shaheen bagh protesters drove away

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन में घुसने के प्रयास में एक शख्स हथियार के साथ पकड़ा गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने यहां चेकिंग के दौरान पिस्टल लेकर घुसने...

नेशनल डेस्कः दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन स्थल पर एक व्यक्ति हथियार लेकर मंगलवार को पहुंच गया और आंदोलनकारियों को धमकी दी। शख्स ने किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने का दावा किया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी।

स्थानीय निवासी और प्रदर्शनकारी सैयद तासीर अहमद ने बताया कि एक व्यक्ति दोपहर तीन बजे मंच पर चढ़ गया और लोगों को आंदोलन खत्म करने की धमकी देने लगा। उसने किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने का दावा किया है। बहरहाल, अन्य प्रदर्शनकारियों ने उस पर काबू पा लिया और उसे प्रदर्शन स्थल से दूर ले गए। शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन की अगुवाई मुख्य तौर पर महिलाएं कर रही हैं। इस प्रदर्शन में हर रोज हजारों की तादाद में समर्थकों का जमावड़ा लग रहा है।
PunjabKesari
शाहीन बाग ऑफिशियल नाम के ट्विटर हैंडल पर शाम छह बजे पोस्ट किया गया, “ शाहीन बाग से एक आधिकारिक और तत्काल अपील: हथियारबंद असामाजिक तत्वों ने प्रदर्शन क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है। हमें डर है कि दक्षिणपंथी समूह के और सदस्य प्रवेश कर सकते हैं और हमला कर सकते हैं । हम सभी से प्रदर्शन में शामिल होकर, तादाद बढ़ाने और किसी भी हिंसा को रोकने की अपील करते हैं।”
PunjabKesari
शाम 6.21 बजे इस पर ट्वीट किया गया, “ घुसपैठियों को पकड़ लिया गया है और काबू कर लिया गया है तथा स्थिति सामान्य हो गई है। दिल्ली में चुनाव के नज़दीक आने के मद्देनज़र हम आज और आने वाले दिनों में इस तरह की घटनाओं को लेकर सतर्क हैं। कृपया पूरी दिल्ली से बड़ी संख्या में शाहीनबाग और स्थल पहुंचिए।”

 

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!