दिल्ली में CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन उग्र, जामिया इस्लामिया समेत इन मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश बंद

Edited By Yaspal,Updated: 15 Dec, 2019 11:42 PM

caa protests entry stopped at these metro stations including jamia islamia

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया है, जिसके  बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कई मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास द्वार बंद करने का निर्णय लिया है। डीएमआरसी ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली पुलिस

नई दिल्लीः नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया है, जिसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कई मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास द्वार बंद करने का निर्णय लिया है। डीएमआरसी ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली पुलिस के परामर्श पर सुखदेव बिहार, जामिया इस्लामिया, ओखला विहार, जसोला विहार शाहीन बाग समेत 15 मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों पर मेट्रो ट्रेन नहीं रुकेगी। डीएमआरसी ने उग्र प्रदर्शन को देखते हुए वसंत विहार, मुनरिका, आरकेपुरम, जीटीबी नगर, शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिए गए हैं। 
PunjabKesari
संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों का रविवार को पुलिस के साथ संघर्ष हो गया और उन्होंने दक्षिण पूर्व दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में डीटीसी की कई बसों और एक अग्निशमन गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि इस हिंसक प्रदर्शन में एक सिपाही और दो दमकलकर्मी जख्मी हो गए। हालांकि, जामिया मिल्लिया छात्रों के समूह ने बयान जारी कर नागरिकता अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा से खुद को अलग किया।

PunjabKesari
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर दमकल की चार गाड़ियां भेजी गई हैं। प्रदर्शनकारियों की हिंसा में एक दमकल गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दो कर्मी जख्मी हो गए। कांग्रेस से संबद्ध नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव सिमॉन फारूकी ने दावा किया कि प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से मथुरा रोड पर बैठे थे तभी पुलिस ने उनमें से कुछ को ‘‘परेशान'' करने का प्रयास किया जिसका उन्होंने विरोध किया।
PunjabKesari
जामिया मिल्लिया इस्लामिया छात्रों के एक समूह ने कहा कि हिंसा और आगजनी से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाए कि ‘‘स्थानीय तत्व'' प्रदर्शन में शामिल हो गए और उन्होंने इसे ‘‘बाधित किया।'' उन्होंने कहा कि प्रदर्शन हिंसक हो जाने के कारण वे परिसर में लौट आए और परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं।
PunjabKesari
कुछ प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि जब वे शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। फारूकी ने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। एक छात्र ने दावा किया कि पुलिसकर्मियों द्वारा बल प्रयोग करने के बाद कुछ प्रदर्शनकारियों ने बसों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!