कोरोना वायरस: अमेरिका में भारतीय मूल की छात्रा ने बेघर लोगों को बांटे सैनिटाइजर

Edited By Tanuja,Updated: 21 Mar, 2020 06:01 PM

california teen donates corona virus sanitation kits to the homeless

मीडिया में आई एक खबर के अनुसार भारतीय मूल की 15 वर्षीय एक अमेरिकी छात्रा ने कोरोना वायरस के खतरे के बीच ...

वाशिंगटन:  मीडिया में आई एक खबर के अनुसार भारतीय मूल की 15 वर्षीय एक अमेरिकी छात्रा ने कोरोना वायरस के खतरे के बीच बेघर लोगों को 150 से अधिक सैनिटेशन के उपकरण दान किए हैं और अपनी पहल को विस्तार देने के लिए चंदा इकठ्ठा करने के मकसद से एक खाता भी खोला है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शैवी शाह नामक छात्रा ने अपने स्कूल टेसोरो हाई स्कूल की “ऑनर सोसाइटी” के सदस्यों की सहायता से हाथ में लगाने वाला सैनिटाइजर, साबुन, लोशन और मास्क आदि इकट्ठा किया। कोरोना वायरस महामारी के बीच शाह ने इन चीजों को बेघर लोगों में बांटकर उनकी सहायता की। शैवी ने कहा, “उन लोगों के पास इस समय वह चीजें नहीं हैं जो स्वच्छ और कीटाणु मुक्त रहने के लिए आवश्यक हैं।”

 

बेघर लोगों की समस्या पर कैलिफोर्निया के गवर्नर गाविन न्यूसम के भाषण ने शाह को इस कदम के लिए प्रेरित किया। शाह के प्रयासों से अब तक लास एंजिलिस के तीन आश्रय गृह में 150 से अधिक सैनिटेशन उपकरण बांटे जा चुके हैं। रेंचो सांता मार्गरिटा की रहने वाली शाह ने अपने इस कार्यक्रम को विस्तार देने के लिए “गो फंड मी” खाता भी खोला है जिसमें लोग चंदे की रकम जमा कर सकते हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!