कोई बेघर सो न सके, HDFC ने फर्श पर लगा दी लोहे की कीलें

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Mar, 2018 07:08 PM

can not sleep any homeless hdfc planted on the floor iron nails

देश के एक प्रमुख बैंक एचडीएफसी ने अपने गेट के बाहर इसलिए कीलें ठुकवा दीं ताकि वहां रात को कोई सो न सके। दरअसल मुंबई के फोर्ट इलाके में एचडीएफसी बैंक ने अपने गेट के फर्श पर लोहे की कील लगा दी ताकि रात में कोई बेघर वहां ना बैठ सके और ना सो सके...

नेशनल डेस्क: देश के एक प्रमुख बैंक एचडीएफसी ने अपने गेट के बाहर इसलिए कीलें ठुकवा दीं ताकि वहां रात को कोई सो न सके। दरअसल मुंबई के फोर्ट इलाके में एचडीएफसी बैंक ने अपने गेट के फर्श पर लोहे की कील लगा दी ताकि रात में कोई बेघर वहां ना बैठ सके और ना सो सके।

ये कील इतनी खतरनाक है कि किसी को भी जख्मी कर सकती है। बेघरों को रोकने की कवायद में बैंक ने ऐसा शर्मसार काम किया, हर तरफ बैंक की इस कार्रवाई की आलोचना होने लगी।
PunjabKesari
हालांकि अपने बचाव में बैंक ने इसे सुरक्षा से जुड़ा मामला बताया, लेकिन जैसे ही फर्श पर कीलों की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। बैंक को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। उसके बाद मुंबई पुलिस ने मामले में बैंक से जवाब तलब किया है।

जानकारी के मुताबिक सड़क पर कील लगवाने के लिए बैंक ने बीएमसी से भी कोई इजाजत नहीं ली थी। आलोचना के बाद बैंक ने अपनी गलती मानी और असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया। मामले को बढ़ता हुआ देख बैंक ने तुरंत कीलों को हटवा लिया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!