मौत के साथ पहेली बना एक पासवर्ड, निवेशकों के डूब जाएंगे 999 करोड़

Edited By Anil dev,Updated: 07 Feb, 2019 02:43 PM

canada gerald william ketten diarya police

कनाडा के सबसे बड़े क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज में से एक क्वाड्रिगा के मुख्य कार्याधिकारी व सह संस्थापक गेराल्ड विलियम काटेन की यहां हुई मौत चर्चा में है। काटेन की मौत के बाद इस एक्सचेंज में हजारों ग्राहकों की 14.5 करोड़ डालर (भारतीय करंसी के अनुसार लगभग...

जयपुर: कनाडा के सबसे बड़े क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज में से एक क्वाड्रिगा के मुख्य कार्याधिकारी व सह संस्थापक गेराल्ड विलियम काटेन की यहां हुई मौत चर्चा में है। काटेन की मौत के बाद इस एक्सचेंज में हजारों ग्राहकों की 14.5 करोड़ डालर (भारतीय करंसी के अनुसार लगभग 999 करोड़) की भारी भरकम आभासी मुद्रा यानी बिटकाइन फंस गई है क्योंकि इसका पासवर्ड किसी और को पता नहीं।  काटेन की लगभग दो महीने पहले दिसंबर माह में यहां एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। 

डायरिया के लक्षणों के बाद करवाया गया था अस्पताल में भर्ती
जवाहर सिर्कल पुलिस थाने के थानाधिकारी अनूप सिंह ने कहा,‘उन्हें फोॢटस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनका नौ दिसंबर को निधन हो गया। हमने 10 दिसंबर को उनकी पत्नी जेनिफर कैथलीन मार्गरेट राबर्टसन को अनापत्ति प्रमाण पत्र एनओसी जारी कर दिया ताकि  वे उनके पाॢथव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जा सकें।  अस्पताल के प्रवक्ता के अनुसार गेराल्ड को आठ दिसंबर को डायरिया के लक्षणों के साथ भर्ती करवाया गया था। लेकिन उन्हें ह्रदयाघात हुआ और अगले दिन उनकी मौत हो गई। काटेन की मौत यहां के सरकारी रिकार्ड में भी इंद्राज है। 

किसी और को नहीं पता था पासवर्ड 
गेराल्ड क्वाड्रिगा के सीईओ व सह संस्थापक थे। इस कंपनी के वालेट में लगभग 14.5 करोड़ डालर बिटकाइन के रूप में थे जो बाकी लोगों की पहुंच से बाहर हो गए हैं क्योंकि उसका पासवर्ड किसी और को पता नहीं है।  स्थानीय मीडिया रपटों के अनुसार काटेन (30) यहां एक अनाथालय खोलना चाहते थे और उसके लिए जगह तलाश रहे थे। कंपनी की वेबसाइट पर चस्पां एक संदेश के अनुसार वह कोल्ड वालेट तक नहीं पहुंच पा रही है इसलिए फिलहाल परिचालन करने की स्थिति में नहीं है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!