कनाडाई सांसद ने जयशंकर से मुलाकात कर कहा, कनाडा-भारत संबंध ‘बहुत महत्वपूर्ण'

Edited By Pardeep,Updated: 12 Aug, 2024 10:54 PM

canadian mp meets jaishankar says canada india ties  very important

कनाडा के सांसद चंद्रकांत आर्य ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के बाद कहा कि कनाडा-भारत संबंध “दोनों देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।” विदेश मंत्री ने सोमवार को ‘एक्स' पर लिखा, “कनाडाई सांसद चंद्रकांत आर्य से मिलकर प्रसन्नता हुई। भारत-कनाडा...

नई दिल्लीः कनाडा के सांसद चंद्रकांत आर्य ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के बाद कहा कि कनाडा-भारत संबंध “दोनों देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।” विदेश मंत्री ने सोमवार को ‘एक्स' पर लिखा, “कनाडाई सांसद चंद्रकांत आर्य से मिलकर प्रसन्नता हुई। भारत-कनाडा मैत्री के सच्चे समर्थक के रूप में, उनके विचारों की सराहना करता हूं।” 

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच पर मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की। वहीं, आर्य ने कहा, “ कनाडा-भारत संबंध दोनों देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। जैसा कि भारत में निवर्तमान कनाडाई उच्चायुक्त ने कुछ महीने पहले कहा था, ‘दीर्घावधि में, कनाडा और भारत के रणनीतिक हित पूरी तरह से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।” 

उन्होंने कहा, “आर्थिक संबंध, विशेष रूप से भारत में कनाडाई निवेश मजबूत हो रहा है।” आर्य ने कहा, “भारत के कुशल पेशेवर हमारी मानव प्रतिभा की आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं। हमारे पास भारत से बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय छात्र हैं। हमें न केवल इसे बनाए रखने बल्कि इसे अगले स्तर तक ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।” 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!