बड़ी लापरवाही- नहीं था कैंसर, फिर भी डॉक्टरों ने कर दी महिला की कीमोथेरेपी

Edited By Seema Sharma,Updated: 03 Jun, 2019 01:29 PM

cancer did not yet doctors did the chemotherapy of the woman

इसे लापरवाही कहेंगे या कम जानकारी का नतीजा लेकिन एक महिला को डॉक्टरों की एक गलती के कारण असहनीय दर्द का बर्दाशत करना पड़ा। इतना ही नहीं वो काफी समय तक एक डर के साए में भी जीती रही। दरअसल केरल के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने एक महिला को कैंसर बताकर

कोट्टयमः इसे लापरवाही कहेंगे या कम जानकारी का नतीजा लेकिन एक महिला को डॉक्टरों की एक गलती के कारण असहनीय दर्द का बर्दाशत करना पड़ा। इतना ही नहीं वो काफी समय तक एक डर के साए में भी जीती रही। दरअसल केरल के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने एक महिला को कैंसर बताकर उसकी कीमोथेरेपी कर दी। महिला की शिकायत पर केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने जांच के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि एक निजी लैब ने जांच रिपोर्ट में महिला को कैंसर होने की पुष्टि की थी। इस रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने महिला की कीमोथैरेपी कर दी।

मावलिक्कारा की रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि उसके सीने में गांठ थी। अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग में इसी साल 28 फरवरी को इलाज किया गया और उसके सैंपल को जांच के लिए एक निजी अस्पताल की लैब में भेजा। जांच की रिपोर्ट में उन्हें कैंसर होने की बात सामने आई इस पर डॉक्टरों ने और टैस्ट कराने की जगह उनकी तत्काल कीमोथेरेपी शुरू कर दी। दो हफ्ते बाद दोबरा अस्पताल की लैब से एक अन्य रिपोर्ट आई कि महिला को कैंसर नहीं है। इसके बाद कीमोथैरेपी रोक दी गई और महिला को जनरल सर्जरी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी करके गांठ को हटाया। दरअसल सैंपल रिपोर्ट को अस्पताल की लैब और तिरुवनंतपुरम के रीजनल कैंसर सेंटर में जांच की गई। दोनों की रिपोर्ट में महिला को कैंसर न होने की पुष्टि हुई। महिला ने स्वास्थ्य मंत्री से अस्पकाल की इस लापरवाही की शिकायत की और कहा कि कीमोथेरेपी किए जाने के बाद उसे स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं हो रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!