दिल्ली-NCR के लिए खतरे की घंटी, तेजी से पैर पसार रहा कैंसर

Edited By Seema Sharma,Updated: 08 Jul, 2018 10:14 AM

cancer fast growing in delhi ncr

पंजाब के मालवा की तरह ही देश की राजधानी दिल्ली और एन.सी.आर. के कई इलाकों में कैंसर तेजी से अपने पैर पसार रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर और बागपत जिले में कैंसर से तकरीबन 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तो कई अपनी मौत के करीब पहुंच...

नई दिल्ली: पंजाब के मालवा की तरह ही देश की राजधानी दिल्ली और एन.सी.आर. के कई इलाकों में कैंसर तेजी से अपने पैर पसार रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर और बागपत जिले में कैंसर से तकरीबन 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तो कई अपनी मौत के करीब पहुंच चुके हैं। इन इलाकों में तमाम लोग कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। ये भी मानते हैं कि उनकी बीमारी की वजह गंदा पानी ही है जो इनके लिए जहर बन गया है। इस समस्या से प्रशासन को भी अवगत कराया गया लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।
PunjabKesari
वहीं उत्तरी-पूर्वी दिल्ली की शिव विहार कालोनी को तो कैंसर कालोनी के नाम से जानने लगे हैं। यहां पर बड़ी मात्रा में लोग कैंसर से पीड़ित हैं। यहां रह रहे लोगों का मानना है कि जीन्स रंगने के लिए हानिकारक कैमिकल का इस्तेमाल होता है और जीन्स के डाई होने के बाद वह कैमिकल नालियों के जरिए वहां जमीन में चला जाता है। इसकी वजह से भूमिगत पानी जहरीला होता जा रहा है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!