mahakumb

Cancer Drugs Rate Cut: सस्ती हुई कैंसर की ये तीन दवाइयां...सरकार ने उठाए तीन अहम कदम

Edited By Anu Malhotra,Updated: 07 Dec, 2024 11:08 AM

cancer treatment  cance drugs prices anti cancer drugs mrp

भारत में कैंसर के उपचार को और किफायती बनाने के लिए सरकार ने तीन महत्वपूर्ण कैंसर रोधी दवाओं की कीमतों में कमी की है। इन दवाओं के निर्माता अब उनकी अधिकतम खुदरा कीमत (MRP) घटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया...

नेशनल डेस्क: भारत में कैंसर के उपचार को और किफायती बनाने के लिए सरकार ने तीन महत्वपूर्ण कैंसर रोधी दवाओं की कीमतों में कमी की है। इन दवाओं के निर्माता अब उनकी अधिकतम खुदरा कीमत (MRP) घटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संसद में इसकी जानकारी दी।

सरकार ने कैंसर रोधी दवाओं की किफायती कीमतें सुनिश्चित करने के लिए तीन महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसके तहत ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डर्वालुमैब जैसी प्रमुख कैंसर दवाओं के अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) में कटौती करने का निर्देश दिया गया है। केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यह जानकारी संसद में दी।

भारत में कैंसर के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। लैंसेट के एक अध्ययन के अनुसार, 2019 में भारत में करीब 12 लाख नए कैंसर मामले और 9.3 लाख मौतें दर्ज की गई थीं, जो इस गंभीर स्वास्थ्य समस्या की बढ़ती गंभीरता को दर्शाते हैं।

निर्माताओं ने घटाई दवाओं की कीमतें

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों के बाद, दवा निर्माताओं ने कैंसर रोधी दवाओं की MRP को घटा दिया है। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने इन दवाओं पर GST दरों में कमी और सीमा शुल्क में छूट का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए कीमतों में यह कटौती की है।

इसके अलावा, निर्माताओं को कीमतों में बदलाव की जानकारी एनपीपीए को देने का निर्देश भी दिया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को इस बदलाव का लाभ मिल सके।

GST और सीमा शुल्क में बदलाव

इन दवाओं पर जीएसटी की दर 12% से घटाकर 5% कर दी गई है। साथ ही, इन दवाओं पर लागू बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) को 0% कर दिया गया है, जिससे इन दवाओं की कीमतों में महत्वपूर्ण कमी आई है।

सरकार के कदम और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार

यह कदम सरकार की स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार लाने और गंभीर बीमारियों के इलाज को सुलभ बनाने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। इसके माध्यम से सरकार का उद्देश्य कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज आम जनता के लिए अधिक किफायती और सुलभ बनाना है। 

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!