पंजाब केसरी इम्पैक्ट : नगर परिषद ने मवेशियों की मौत मामले में मानी गल्ती, मवेशियों को किया गया शिफ्ट

Edited By Monika Jamwal,Updated: 12 Jul, 2019 06:00 PM

cattles shifted from yard after punjba kesari news in kathua

पंजाब केसरी के कठुआ-सांबा केसरी संस्करण में 12 जुलाई को प्रकाशित, व्यवस्थाओं के अभाव में यार्ड स्थल पर आधा दर्जन मवेशियों ने तोड़ा दम , शीर्षक खबर के बाद प्रशासन व नगर परिषद हरकत में आया है।

कठुआ (गुरप्रीत) : पंजाब केसरी के कठुआ-सांबा केसरी संस्करण में 12 जुलाई को प्रकाशित, व्यवस्थाओं के अभाव में यार्ड स्थल पर आधा दर्जन मवेशियों ने तोड़ा दम , शीर्षक खबर के बाद प्रशासन व नगर परिषद हरकत में आया है। शहर से आवारा मवेशियों की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए नगर परिषद द्वारा रामलीला मैदान से सटे यार्ड में रखे गए मवेशियों की मौत मामले में नगर परिषद ने न केवल इसे अपनी गल्ती माना है। बल्कि प्रशासन के सहयोग से अन्य बचे मवेशियों को यहां से ट्रक में लाद कर उन्हें बसंतपुर छोड़ा जा रहा है।

PunjabKesari

 

बसंतपुर में प्रशासन ने जंगल एवं दरिया किनारे जगह देखी है जहां मवेशियों को रखा जाएगा। नगर परिषद की उपाध्यक्ष रेखा कुमारी ने नगर परिषद की गल्ती मानते हुए कहा कि नगर परिषद ने यहां मवेशियों को रखा था। उस समय लोगों को परेशानियां थी। परंतु यहां चारे, पानी आदि के अभाव कुछ मवेशियों की मौत भी हुई है। बहरहाल बाकी केे मवेशियों को सुरक्षित तरीके से दरिया एवं जंगल किनारे रखा जाएगा। इसके लिए इन्हें शिफ्ट किया जा रहा है। बाद में वहां अन्य व्यवस्थाएं भी प्रशासन करेगी। 
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!