77 दिन बाद काम पर लौटे CBI निदेशक आलोक वर्मा, सेलेक्ट कमेटी में CJI गोगोई शामिल नहीं

Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Jan, 2019 12:56 PM

cbi director alok verma take charge after 77 days

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज आलोक वर्मा ने फिर से सीबीआई डायरेक्टर का पदभार ग्रहण किया। छुट्टी पर भेजे जाने के विवाद के 77 दिन बाद वर्मा सुबह सीबीआई कार्यालय पहुंचे

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज आलोक वर्मा ने फिर से सीबीआई डायरेक्टर का पदभार ग्रहण किया। छुट्टी पर भेजे जाने के विवाद के 77 दिन बाद वर्मा सुबह सीबीआई कार्यालय पहुंचे और अपना कार्यभार संभाला। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत वर्मा सलेक्ट कमेटी के फैसले तक बतौर निदेशक किसी भी तरह के कोई नीतिगत फैसले नहीं ले सकते हैं। वर्मा जब सीबीआई दफ्तर पहुंचे तो नागेश्वर राव ने उनको रिसीव किया। नागेश्वर राव ने वर्मा की अनुपस्थिति में अंतरिम डायरेक्टर के पद को संभाला था। कोर्ट के फैसले के बाद राव की अंतरिम डायरेक्टरके तौर पर नियुक्ति रद्द कर दी गई है।

PunjabKesari

सेलेक्ट कमेटी गठित
सुप्रीम कोर्ट ने वर्मा पर आगे का फैसला सुनाने के लिए सेलेक्ट कमेटी गठित कर दी है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई सेलेक्ट कमेटी की बैठक में शामिल नहीं होंगे। सेलेक्ट कमेटी में सीजेआई, प्रधानमंत्री और नेता विपक्ष को होना था लेकिन सीजेआई रंजन गोगोई ने खुद को इससे अलग कर लिया है। उन्होंने इस हाईपावर कमेटी की बैठक के लिए जस्टिस एके सीकरी को नामांकित किया है। अब सेलेक्ट कमेटी की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खगड़े और जस्टिस सीकरी के बीच होगी। यह कमेटी ही आलोक वर्मा का भविष्य तय करेगी कि वे सीबीआई प्रमुख के पद पर रहेंगे या नहीं।

PunjabKesari

यह है पूरा मामला
वर्मा और उप विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ एजेंसी ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था और दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेजने वाला अक्टूबर का यह आदेश एजेंसी के इतिहास में सरकार के हस्तक्षेप का यह अपनी तरह का पहला मामला था। सरकार ने न्यायालय में यह कहकर अपने निर्णय को सही ठहराने की कोशिश की कि एजेंसी के दो वरिष्ठतम अधिकारी एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे थे ऐसे लड़ाई झगड़े में यह कदम उठाना आवश्यक था लेकिन शीर्ष अदालत ने उनकी यह दलील खारिज कर दी। आलोक कुमार वर्मा का केन्द्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक के रूप में दो वर्ष का कार्यकाल 31 जनवरी को पूरा हो रहा है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!