चार्जशीट पर बोले चिदंबरम- CBI पर बनाया गया दबाव

Edited By vasudha,Updated: 20 Jul, 2018 02:34 AM

cbi filed chargesheet against p chidambaram and son karti

एयरसेल मैक्सिस मनी लान्ड्रिंग मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उन दोंनों के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है...

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने गुरुवार को आरोप लगाया कि उनके खिलाफ लगाये गये बेतुके आरोप के समर्थन में कार्रवाई करने को लेकर सीबीआई पर दबाव डाला गया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एयरसेल-मैक्सिस मामले में आरोपपत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने यह बात कही है।
PunjabKesari

चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई द्वारा पूरक आरोपपत्र दाखिल करने के तुरंत बाद पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि वह अदालत में इस मामले पर ‘मजबूती’ के साथ लड़ेंगे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘मेरे और अच्छी छवि रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ बेतुके आरोप के समर्थन में आरोपपत्र दाखिल करने को लेकर सीबीआई पर दबाव डाला गया।’’


चिदंबरम ने कहा कि मामला अब अदालत के समक्ष है और वह पूरी मजबूती के साथ इस मुकदमे को लड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब कोई सार्वजनिक बयान नहीं दूंगा।’’ कुल 3,500 करोड़ रुपये के एयरसेल-मैक्सिस सौदे तथा 305 करोड़ रुपये के आईएनएक्स मीडया मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की भूमिका जांच के घेरे में है।

PunjabKesari

चिदंबरम ने कहा कि मामला अब अदालत के समक्ष है और वह पूरी मजबूती के साथ इस मुकदमे को लड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब कोई सार्वजनिक बयान नहीं दूंगा।’’ कुल 3,500 करोड़ रुपये के एयरसेल-मैक्सिस सौदे तथा 305 करोड़ रुपये के आईएनएक्स मीडया मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की भूमिका जांच के घेरे में है।

PunjabKesari

इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एयरसेल-मैक्सिस करार मामले में अपने पूरक आरोप पत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को आरोपी बनाया है। सीबीआई ने राजधानी की पटियाला हाउस अदालत में वीरवरी को एक पूरक आरोप पत्र दायर किया, जिसमें चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम सहित 18 आरोपियों के नाम शामिल हैं। जूनियर चिदंबरम इस मामले में पहले से आरोपी हैं। 

PunjabKesari

करीब 3500 करोड़ रुपये के एयरसेल-मैक्सिस करार घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी के समक्ष पूरक आरोप पत्र दायर किया। सैनी ने कहा कि वह इस मामले में 31 जुलाई को सुनवाई करेंगे। सीबीआई के पूरक आरोप पत्र में जो 16 अन्य नाम हैं उनमें छह कंपनियों के अलावा मलेशियाई मीडिया मुगल आनंद कृष्णन, राल्फ मार्शल, पूर्व सचिव (आर्थिक मामला) अशोक कुमार झा, तत्कालीन अतिरिक्त सचिव अशोक चावला, दो मौजूदा आईएएस अधिकारी -संयुक्त सचिव कुमार संजय कृष्ण और निदेश दीपक कुमार सिंह, अवर सचिव राम शरण, एस भाष्कर रमन, ए. पलानीयप्पम और वी श्रीनिवासन शामिल हैं।

PunjabKesari

बता दें कि सीबीआई व ईडी एयरसेल मैक्सिस को 2006 में विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड (एफआईपीबी) की अनुमति दिलाने में कार्ति की भूमिका की जांच कर रही है। उस समय उनके पिता पी. चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे। इस मामले में कार्ति चिदंबरम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 13 जून को अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। हालांकि इस चार्जशीट में पी. चिदंबरम को आरोपी नहीं बनाया गया है, जिनसे हाल ही में आईएनएक्स मीडिया और एयरसेल मैक्सिस डील के बारे में सीबीआई व ईडी ने पूछताछ की थी। हालांकि ईडी ने कुछ अन्य लोगों को बाद में आरोपी बनाने के लिए सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने का संकेत दिया है।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!