CBI की कोर्ट से मांग, चोकसी को घोषित किया जाए भगोड़ा

Edited By shukdev,Updated: 10 Oct, 2019 09:43 PM

cbi told mumbai court choksi should be declared a fugitive

सीबीआई ने गुरुवार को एक अदालत से आग्रह किया कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी को भगोड़ा घोषित किया जाए। एजेंसी ने कहा कि वह गैर जमानती वारंट का जवाब देने में विफल रहा है। सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश वी. सी. बारदे के समक्ष...

मुम्बई: सीबीआई ने गुरुवार को एक अदालत से आग्रह किया कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी को भगोड़ा घोषित किया जाए। एजेंसी ने कहा कि वह गैर जमानती वारंट का जवाब देने में विफल रहा है। सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश वी. सी. बारदे के समक्ष आवेदन देकर एजेंसी ने कहा कि मामले में पहली प्राथमिकी दर्ज होने से पहले ही ‘खुद को छिपाने के लिए' वह देश छोड़कर भाग गया। इसने कहा, ‘चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता ले रखी है ताकि अदालत की तरफ से जारी वारंट से बच सके।'

सीबीआई ने गैर जमानती वारंट रद्द करने की चोकसी की याचिका का भी विरोध किया। सीबीआई के वकील ए. लिमोसिन ने कहा,‘आरोपी फरार है... उससे पूछताछ करना हमारा अधिकार है।' अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 17 अक्टूबर तक टाल दी। सीबीआई ने अदालत से आग्रह किया कि चोकसी को भगोड़ा घोषित किया जाए और सीआरपीसी के तहत उसकी संपत्ति जब्त की जाए। नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर फर्जी तरीके से सहमति पत्र हासिल कर पीएनबी से 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने का आरोप है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!