31 जनवरी को होगी सीबीएसई C-TET की परीक्षा, 135 शहरों में बनाए जाएंगे सेंटर

Edited By Yaspal,Updated: 04 Nov, 2020 07:29 PM

cbse c tet exam to be held on january 31 centers to be made in 135 cities

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से प्रशासनिक कार्यों की वजह से स्थगित की गयी 14वीं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) अब 31 जनवरी 2021 को आयोजित की जायेगी। इस संबंध में सीबीएसई ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। कोरोना वायरस...

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से प्रशासनिक कार्यों की वजह से स्थगित की गयी 14वीं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) अब 31 जनवरी 2021 को आयोजित की जायेगी। इस संबंध में सीबीएसई ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। कोरोना वायरस महामारी के बीच सामाजिक दूरी तथा अन्य सुरक्षा उपायों को बनाये रखने के लिये सीबीएसई की ओर से अब 135 शहरों में सीटेट परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, जबकि इससे पहले पांच जुलाई 2020 को 112 शहरों में इसका आयोजन किया जाना था।

नये शहरों की सूची में लखीमपुर, नौगांव, बेगूसराय, गोपालगंज, पूर्णिया, रोहताश, सहरसा, सारण, भिलाई/दुर्ग, बिलासपुर, हजारीबाग, जमशेदपुर, लुधियाना, अंबेडकर नगर, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गोंडा, मैनपुरी, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, सीतापुर तथा उधम सिंह नगर शामिल है।

सीबीएसई ने नोटिफिकेशन में कहा‘'कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी को देखते हुये उन्हें शहर चुनने के विकल्प में सुधार के लिये एक मौका देने का निर्णय लिया गया है। वे सात से 16 नवंबर तक ऑनलाइन ही अपने विकल्प में सुधार कर सकते हैं। परीक्षार्थियों द्वारा चुने गये शहरों में उन्हें समायोजित करने की पूरी कोशिश की जायेगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो परीक्षार्थियों को उनके द्वारा चुने गये चार शहरों के अलावा कोई भी शहर आवंटित किया जा सकता है।‘‘ सं

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!